विज्ञापन
This Article is From May 07, 2016

चोरी नहीं हुए IRCTC के आंकड़े, सबकुछ सुरक्षित है : अधिकारी

चोरी नहीं हुए IRCTC के आंकड़े, सबकुछ सुरक्षित है : अधिकारी
सांकेतिक तस्वीर
मुंबई: मध्य रेलवे (सीआर) और पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) के अधिकारियों ने शुक्रवार को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉपरेरेशन (आईआरसीटीसी) की ई-टिकटिंग प्रणाली के आंकड़ों की चोरी से जुड़ी रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा कि सब कुछ सुरक्षित है।

सीआर मुख्यालय में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दोनों खंडों के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि आईआरसीटीसी डेटाबेस सुरक्षित निगरानी में है। मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एस.के. सूद ने कहा कि उनकी प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार किसी प्रकार की हैकिंग या आईआरसीटीसी टिकटिंग वेबसाइट से किसी प्रकार की सूचना चोरी नहीं हुई है। सब कुछ पूरी तरह सुरक्षित है और बिना किसी परेशानी के चल रहा है।

रेलवे ने तीन मई को आंकडों की चोरी की आशंका की जांच के लिए आईआरसीटीसी एवं सेंटर फॉर रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम्स (क्रिस) अधिकारियों की एक समिति गठित की थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य रेलवे, पश्चिमी रेलवे, इंडियन रेलवे, आईआरसीटीसी, ई-टिकटिंग, IRCTC, E-ticketing, Indian Railways, Central Railways
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com