फाइल फोटो
नई दिल्ली:
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों और उच्च शैक्षणिक संस्थानों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रिपोर्ट भेजने को कहा है. रिपोर्ट के साथ ही कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो भी उपलब्ध कराने को कहा गया है.
पिछले महीने विश्वविद्यालयों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए विस्तृत योजना तैयार करने को कहा गया था. इस योजना में बड़े पैमाने पर योग के आयोजन के साथ ही विख्यात विशषज्ञों द्वारा व्याख्यान और चर्चा आयोजित करने को कहा गया था.
यूजीसी ने विश्वविद्यालयों से हुई नई बातचीत में निर्धारित प्रारूप में आयोजित हुए कार्यक्रम की जानकारी, वीडियो तथा तस्वीरें जमा करने को कहा है. दिल्ली के कनॉट प्लेस से लेकर न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क तक बुधवार को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में योग कार्यक्रम में शामिल होंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पिछले महीने विश्वविद्यालयों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए विस्तृत योजना तैयार करने को कहा गया था. इस योजना में बड़े पैमाने पर योग के आयोजन के साथ ही विख्यात विशषज्ञों द्वारा व्याख्यान और चर्चा आयोजित करने को कहा गया था.
यूजीसी ने विश्वविद्यालयों से हुई नई बातचीत में निर्धारित प्रारूप में आयोजित हुए कार्यक्रम की जानकारी, वीडियो तथा तस्वीरें जमा करने को कहा है. दिल्ली के कनॉट प्लेस से लेकर न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क तक बुधवार को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में योग कार्यक्रम में शामिल होंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं