विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2016

तमिलनाडु में 15 घंटे से कीचड़ में फंसे तेंदुए को बचाया नहीं जा सका, डूबने से हुई मौत

तमिलनाडु में 15 घंटे से कीचड़ में फंसे तेंदुए को बचाया नहीं जा सका, डूबने से हुई मौत
प्रतीकात्मक फोटो
उधगमंडलम (तमिलनाडु): पिछले 15 घंटों से कीचड़ वाले एक तालाब में फंसा सात वर्षीय घायल तेंदुआ आखिरकार डूब गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर चिन्नवनदिसोलई गांव के नजदीक 11 जून से लोग तेंदुआ को लंगड़ाते हुए घूमता देख रहे थे।

यह तेंदुआ जंगली सूअरों को फंसाने के लिए लगाये गये जाल में फंस गया था और खुद को छुड़ाने के प्रयास में उसके पांव जख्मी हो गये थे। बाद में तेंदुआ कूनूर के उपनगरीय एक गांव के एक तालाब में कीचड़ में फंस गया जहां वह संभवत: पानी पीने गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को कल करीब साढ़े पांच बजे सूचना दी।

पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने तालाब के किनारे एक पिंजरा रखा और उसके आने पर उसे बेहोश करने की योजना बनायी। हालांकि, उन्होंने बताया कि वन विभाग या पशु चिकित्सक घटनास्थल पर मौजूद नहीं था और एक मदमस्त हाथी को पकड़ने के लिए कोयंबटूर के बाहरी इलाके चला गया। उन्होंने बताया कि अधिकारियों का एक टीम आज सुबह घटनास्थल पर पहुंची और तेंदुए को मृत पाया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तालाब, कीचड़ में फंसा, तेंदुआ, तमिलनाडु, Leopard, Pond, MUD, Drowned, Tamilnadu