इंदौर:
इंदौर में पुलिस की लापरवाही के कारण रवि नाम के बीकॉम की पढ़ाई कर रहे एक छात्र की जान चली गई है। रवि और उसके दोस्त अंकित ने मुंहबोली बहन के साथ छेड़छाड़ कर रहे गुंडों का विरोध किया था, जिसके बाद गुंडों ने दोनों युवकों पर चाकू से हमला कर दिया।
घायल शख्स 40 मिनट तक थाने की दहलीज पर तड़पता रहा, वहीं पुलिस दूसरे घायल का बयान लेने में लगी रही। घायल छात्र लगातार कहता रहा कि उसे अस्पताल ले चलो, लेकिन पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। आखिरकार जब उसे अस्पताल ले जाया जाने लगा तो रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि थाने में एम्बुलेंस भी थी, लेकिन ड्राइवर और डॉक्टर नदारद थे।
शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि मुंहबोली बहन को छेड़ने की बात को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद में रवि व अंकित ने आरोपी संजू को चांटा मार दिया था। इसी चांटे का बदला लेने के लिए संजू ने साथियों के साथ हमला कर दिया। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है, हालांकि एक आरोपी को हिरासत में पुलिस ने ले लिया है। रवि और घायल अंकित आसपास ही रहते हैं। दोनों बचपन के दोस्त थे और साथ-साथ केट रोड स्थित आईसेक्ट कॉलेज में पढ़ते हैं।
घायल शख्स 40 मिनट तक थाने की दहलीज पर तड़पता रहा, वहीं पुलिस दूसरे घायल का बयान लेने में लगी रही। घायल छात्र लगातार कहता रहा कि उसे अस्पताल ले चलो, लेकिन पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। आखिरकार जब उसे अस्पताल ले जाया जाने लगा तो रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि थाने में एम्बुलेंस भी थी, लेकिन ड्राइवर और डॉक्टर नदारद थे।
शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि मुंहबोली बहन को छेड़ने की बात को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद में रवि व अंकित ने आरोपी संजू को चांटा मार दिया था। इसी चांटे का बदला लेने के लिए संजू ने साथियों के साथ हमला कर दिया। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है, हालांकि एक आरोपी को हिरासत में पुलिस ने ले लिया है। रवि और घायल अंकित आसपास ही रहते हैं। दोनों बचपन के दोस्त थे और साथ-साथ केट रोड स्थित आईसेक्ट कॉलेज में पढ़ते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Indore Student Murdered, Police Indore Student Murdered, Negligence Of Police, इंदौर में छात्र की हत्या, पुलिस की लापरवाही, Student Dies After Stabbed, चाकू लगने से छात्र की मौत