विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2011

छात्रों पर रेडियो कॉलर लगाना अनुचित : भारत

New Delhi: भारत ने अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक विश्वविद्यालय में भारतीय छात्रों पर रेडियो कॉलर लगाने की घटना को अनुचित बताते हुए इसे हटाने की मांग की है। सरकार ने कहा कि वह कैलिफोर्निया स्थित ट्राई वैली विश्वविद्यालय के भारतीय छात्रों के खिलाफ संघीय अधिकारियों की कार्रवाई के प्रभाव पर गंभीर रूप से चिंतित है। विदेश मंत्रालय के एक वक्तव्य में कहा गया है, हमने अमेरिकी अधिकारियों को बता दिया है कि छात्रों के साथ अच्छा व्यवहार होना चाहिए और छात्रों के एक समूह पर मॉनिटर का इस्तेमाल किया जाना, जिन्हें अमेरिकी कानून के तहत हिरासत में लेकर बाद में मॉनिटर लगाए हुए रिहा किया गया, अनुचित था और इसे हटाया जाना चाहिए। विदेश मंत्रालय ने भारत स्थित अमेरिकी दूतावास के उप प्रमुख डोनाल्ड लियू को बुलाकर उनसे कहा कि छात्रों के साथ अच्छा व्यवहार होना चाहिए और उन्हें उनकी स्थिति को स्पष्ट करने के लिए पर्याप्त मौका दिया जाना चाहिए। इसमें कहा गया है कि विश्वविद्यालय के बहुत से छात्रों ने दूसरे विश्वविद्यालयों से स्थानांतरण लिया था। लगभग 100 छात्रों ने भारत में अमेरिकी दूतावास से वीजा लिया था और अमेरिका में बहुत से छात्रों ने अपने साथी पर निर्भर रहने वाले के तौर पर विश्वविद्यालय में आवश्यक औपचारिकताओं के बाद पंजीकरण कराया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, भारतीय छात्र, रेडियो कॉलर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com