विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2021

अब एक ही नंबर पर की जा सकेगी रेलवे से संबंधित शिकायत, जरूरी जानकारी भी मिलेगी

भारतीय रेलवे (Indian Railways) से हर प्रकार की मदद और शिकायत के लिए अब केवल एक ही नंबर 139 रहेगा.

अब एक ही नंबर पर की जा सकेगी रेलवे से संबंधित शिकायत, जरूरी जानकारी भी मिलेगी
139 नंबर पर रेलवे संबंधी सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारतीय रेलवे (Indian Railways) से हर प्रकार की मदद और शिकायत के लिए अब केवल एक ही नंबर 139 रहेगा. बाकी के नंबर 182 व अन्य को भी 139 में मिला दिया गया है. रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 12 भारतीय भाषा में उपलब्ध होगा. 139 हेल्पलाइन पर हर रोज 3,44,513 कॉल आती हैं. 139 कॉल करने के लिए स्मार्ट फोन जरुरी नहीं है. 139 कॉल के सब-एक्सटेंशन पर 1 नंबर दबाने पर सुरक्षा और मेडिकल जैसी सहायता मांग सकते हैं.

सब-एक्सटेंशन पर 2 नंबर पर PNR स्टेटस, ट्रेन की समय सारिणी, किराया, टिकट बुकिंग से लेकर कैंसिल करने तक की सुविधा होगी. जबकि 4 नंबर पर सामान्य शिकायत, 5 नंबर पर विजिलेंस शिकायत, 6 नंबर पर पार्सेल और सामान संबंधी जानकारी, 7 नंबर पर IRCTC  संबंधी शिकायत और 9 नंबर शिकायतों के स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं.

रेलवे ने 'अनावश्यक यात्रा' रोकने के लिए बढ़ाया किराया तो Richa Chadha बोलीं- खाने का दाम इसलिए बढ़ रहा है...

गौरतलब है कि हाल ही में रेलवे ने कम दूरी के सफर पर किराया बढ़ाया था. किराया बढ़ाने के पीछे तर्क दिया गया कि कोविड महामारी के चलते कम दूरी की ट्रेनों में लोग न चढ़ें इसलिए किराए में वृद्धि की गई है. इस समय कम दूरी की यात्रा वाली ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस के तौर पर चलाया जा रहा है. रेलवे के इस फैसले से यात्रियों की जेब पर दो से तीन गुना तक असर पड़ रहा है.

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : रेलवे का किराया बढ़ाने का ये कैसा तर्क?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com