विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2021

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, 22 फरवरी से चलेंगी ये 35 ट्रेनें

रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ट्वीट किया, 'यात्री सेवाओं में निरंतर बढ़ोत्तरी करते हुए भारतीय रेल 35 अनारक्षित मेल व एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत आगामी 22 फरवरी से करने जा रही है.'

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, 22 फरवरी से चलेंगी ये 35 ट्रेनें
22 फरवरी से 35 ट्रेनें शुरू हो रही हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मुसाफिरों को राहत देते हुए 22 फरवरी से 35 और ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ट्रेनों का चार्ट शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'यात्री सेवाओं में निरंतर बढ़ोत्तरी करते हुए भारतीय रेल 35 अनारक्षित मेल व एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत आगामी 22 फरवरी से करने जा रही है.'

इन 35 ट्रेनों में प्रतापगढ़ से वाराणसी, फैजाबाद से लखनऊ, लखनऊ से कानपुर, अम्बाला से लुधियाना, सहारनपुर से ऊना हिमाचल, सहारनपुर से दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन से कुरुक्षेत्र, पलवल से गाजियाबाद, शकूरबस्ती से पलवल, मुरादाबाद से सहारनपुर, बरेली से दिल्ली, बलामू से शाहजहांपुर, पठानकोट से जोगिंदरनगर, बठिंडा से फिरोजपुर कैंट, अमृतसर से पठानकोट, बनिहाल से बारामूला और पठानकोट से उधमपुर रूट पर चलाई जा रही एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं.

गौरतलब है कि कोरोनावायरस की आहट का अंदेशा होते ही भारत सतर्क हो गया था. पिछले साल 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद से संभावना जताई जा रही थी कि अन्य देशों की तरह देश में भी लॉकडाउन लगाया जाएगा. 25 मार्च से लॉकडाउन शुरू हुआ. कोरोना काल ने भारतीय रेलवे के भी पहिए थाम दिए थे. महामारी की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था कि रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर देशवासियों से कहा था, 'भारतीय रेल कभी युद्धकाल में भी नहीं रुकी. कृपया परिस्थितियों की गंभीरता समझिए. घर में ही रहिये.'

VIDEO: मुंबई में कोरोना के मामलों में इजाफे के पीछे नया स्ट्रेन या लोकल ट्रेन!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com