नई दिल्ली:
दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के दो सुरक्षाकर्मियों को केरल पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। दोनों को आज कोल्लम जिला अदालत में पेश किया जाएगा।
इटली के जहाज पर चली लम्बी पूछताछ के बाद दोनों सुरक्षाकर्मियों को कोच्चि तट पर लाया गया और कोल्लम पुलिस के हवाले कर दिया गया। बुधवार को कोच्चि के समुद्र तट पर इटली के मालवाहक जहाज पर तैनात दो सुरक्षाकर्मियों ने भारतीय मछुआरों की एक नाव पर गोलीबारी की थी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। उधर, इटली अपने सुऱक्षाकर्मियों का बचाव कर रहा है। इस मामले में बातचीत के लिए इटली की एक टीम कल ही दिल्ली पहुंची है। इस टीम के सदस्य विदेशमंत्री एसएम कृष्णा से मुलाकात के बाद कोच्चि जाएंगे।
इटली के जहाज पर चली लम्बी पूछताछ के बाद दोनों सुरक्षाकर्मियों को कोच्चि तट पर लाया गया और कोल्लम पुलिस के हवाले कर दिया गया। बुधवार को कोच्चि के समुद्र तट पर इटली के मालवाहक जहाज पर तैनात दो सुरक्षाकर्मियों ने भारतीय मछुआरों की एक नाव पर गोलीबारी की थी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। उधर, इटली अपने सुऱक्षाकर्मियों का बचाव कर रहा है। इस मामले में बातचीत के लिए इटली की एक टीम कल ही दिल्ली पहुंची है। इस टीम के सदस्य विदेशमंत्री एसएम कृष्णा से मुलाकात के बाद कोच्चि जाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं