विज्ञापन
This Article is From May 04, 2020

UAE में रहकर भारतीय नागरिक करता था सेल्समैन का काम, एक ड्रॉ ने बदल दी किस्मत

परमेश्वरन पिछले 17 साल से यूएई में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. बिग टिकट ड्रॉ में नकद राशि और महंगी कार पुरस्कार के रूप में रखी जाती है.

UAE में रहकर भारतीय नागरिक करता था सेल्समैन का काम, एक ड्रॉ ने बदल दी किस्मत
प्रतीकात्मक तस्वीर
दुबई:

भारत के एक सेल्समैन ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी में एक ड्रॉ में एक करोड़ दिरहम की रकम जीत ली.गल्फ न्यूज की खबर केरल के त्रिसूर से ताल्लुक रखनेवाले दिलीप कुमार एलीकोट्टील परमेश्वरन यहां के अजमान में कार के कल-पुर्जे से जुड़ी एक कंपनी में काम करते हैं और एक महीने में 5,000 दिरहम (लगभग एक लाख रुपये) की कमाई करते हैं.
खबर के अनुसार परमेश्वरन ने अबू धाबी में बिग टिकट ड्रॉ में एक करोड़ दिरहम (27 लाख अमेरिकी डॉलर) की राशि जीती. उन्होंने कहा कि इस धन से वह सबसे पहले कर्ज चुकाएंगे. साथ ही उस रकम का एक हिस्सा अपने दो बच्चों की शिक्षा पर खर्च करेंगे.

परमेश्वरन पिछले 17 साल से यूएई में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. बिग टिकट ड्रॉ में नकद राशि और महंगी कार पुरस्कार के रूप में रखी जाती है. प्रत्येक महीने की तीन तारीख को अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाइव ड्रॉ का आयोजन किया जाता है. इसके लिए 500 दिरहम (करीब 10 हजार) रुपये का टिकट खरीदना होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com