विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2013

कैमरन के दौरे में हेलीकॉप्टर सौदे का मुद्दा उठाएगा भारत

कैमरन के दौरे में हेलीकॉप्टर सौदे का मुद्दा उठाएगा भारत
नई दिल्ली: अतिविशिष्ट व्यक्तियों के लिए आंग्ल-इतालवी कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से हेलीकॉप्टरों की खरीद में 362 करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी के आरोप सामने आने के कुछ ही दिन बाद भारत के दौरे पर आ रहे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन पर मंगलवार को भारत के नेतृत्व के साथ होने वाली बैठक में इस मामले में और जानकारी देने का दबाव बनाए जाने की संभावना है।

कैमरन का दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब सरकार ने इतालवी कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से 12 हेलीकॉप्टर खरीदने के सौदे को रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह कार्रवाई अगस्ता वेस्टलैंड की मुख्य कंपनी फिनमेकानिका के सीईओ ग्यूसेप ओरसी को सौदा हासिल करने के लिए भारतीय बिचौलिए को रिश्वत देने के आरोप में मिलान में गिरफ्तार किए जाने के बाद शुरू हुई है।

इन हेलीकॉटरों का निर्माण दक्षिण पश्चिमी इंगलैंड में हुआ है और भारत को इनमें से तीन की आपूर्ति हो चुकी है।

विदेश मंत्रालय के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि भारत पहले ही इस मामले में जानकारी और सहयोग के लिए ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को राजनयिक तौर पर सूचित कर चुका है।

प्रवक्ता ने बताया कि ब्रिटेन से इस मामले में अंतरिम प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने कहा, ‘‘अंतरिम प्रतिक्रिया से कोई कभी संतुष्ट नहीं होता। हर कोई एक पूर्ण प्रतिक्रिया चाहता है। इसलिए, मेरा आशय पूरी तरह स्पष्ट है कि हम एक पूर्ण प्रतिक्रिया चाहते हैं।’’

विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को ढाका में कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ चर्चा में हेलीकॉप्टर करार से संबंधित मुद्दा उठ सकता है। गौरतलब है कि वेस्टलैंड ब्रिटेन की एक कंपनी है और इटली की सैन्य क्षेत्र की बड़ी कंपनी फिनमेकानिका ने इसका अधिग्रहण कर लिया है।

कैमरन बड़े आधिकारिक व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल के साथ आ रहे हैं और वह कई द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ विस्तृत चर्चा करेंगे।

उनके तीन दिनों के इस दौर में रक्षा करार के अलावा 12 हजार करोड़ रुपये के वोडाफोन कर बकाया मुद्दे और ब्रिटेन की ओर से पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान के राष्ट्रपतियों की एक बैठक की मेजबानी का मुद्दा भी उठने की संभावना है।

ब्रिटेन से मिली खबरों के अनुसार कैमरन इस दौरे का इस्तेमाल प्रवासियों की संख्या कम करने के अपनी सरकार के कदम से पैदा हुई किसी भी गलतफहमी को दूर करने के लिए करना चाहते हैं।

अपने दौरे से पहले कैमरन ने कहा कि वह ब्रिटेन और भारत के संबंधों को ‘‘21वीं सदी के सबसे महान साझेदारियों में से एक’’ के तौर पर देखना चाहते हैं।

कैमरन 19 फरवरी को दिल्ली आने से पहले मुंबई में एक रात बिताएंगे, जहां वह अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ एक व्यावसायिक बैठक में शामिल होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अगस्तावेस्टलैण्ड, फिनमेकानिका, गिसेप ओरसी, हेलीकॉप्टर सौदा, रक्षा सौदा, डेविड कैमरन, David Cameroon, AgustaWestland, Finmeccanica, Giuseppe Orsi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com