विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2019

TOP 5 NEWS: भारत ने चुकाई UN से ली हुई पाई-पाई, चिनफिंग से पीएम मोदी बोले- मतभेदों को नहीं बनने देंगे विवाद

जम्मू-कश्मीर के प्रिसिंपल सेक्रेटरी रोहित कंसल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि राज्य में पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं सोमवार से  बहाल कर दी जाएंगी.

TOP 5 NEWS: भारत ने चुकाई UN से ली हुई पाई-पाई, चिनफिंग से पीएम मोदी बोले- मतभेदों को नहीं बनने देंगे विवाद

भारत उन चंद देशों में शामिल हो गया है, जिसने संयुक्त राष्ट्र का सारा बकाया चुका दिया है.  वहीं पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच महाबलीपुरम में ताज फिशरमैन के कोव रिसॉर्ट में करीब एक घंटे तक शिखर वार्ता चली.  उधर जम्मू-कश्मीर के प्रिसिंपल सेक्रेटरी रोहित कंसल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि राज्य में पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं सोमवार से  बहाल कर दी जाएंगी. दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की भतीजी के साथ दिल्ली के वीवीआईपी इलाके सिविल लाइन्स में लूट हुई. इसके अलावा भारतीय सेना के उच्च सूत्रों ने दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना जान बूझकर जम्मू कश्मीर के पीर पंजाल के दक्षिण में युद्ध विराम का उल्लंघन कर रही है क्योंकि यहां पर ज्यादातर हिंदू आबादी रहती है.


भारत ने चुकता किया UN का सारा बकाया, पड़ोसी पाकिस्तान और चीन का लिस्ट में जिक्र नहीं
भारत ने चुकता किया UN का सारा बकाया, पड़ोसी पाकिस्तान और चीन का लिस्ट में जिक्र नहीं

11 अक्टूबर तक यूएन का पूरा बकाया चुकाने वाले देशों की एक सूची साझा करते हुए लिखा, 'ऑल पेड...' इस सूची में भारत का नाम भी शामिल है. सैयद अकबरुद्दीन ने लिखा, अब तक (11 अक्टूबर तक) 193 देशों में से सिर्फ 35 देशों ने UN का पूरा बकाया चुकता किया है.'


चीन के राष्ट्रपति Xi Jinping से बातचीत के बाद बोले PM मोदी, मतभेदों को विवाद नहीं बनने देंगे
चीन के राष्ट्रपति Xi Jinping से बातचीत के बाद बोले PM मोदी, मतभेदों को विवाद नहीं बनने देंगे

 बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि हम एक-दूसरे की चिंताओं को समझते हैं. मतभेदों को विवाद नहीं बनने देंगे. हमारे रिश्ते विश्व शांति का उदाहरण हैं. भारत और चीन के बीच सांस्कृतिक संबंध हैं. वहीं, चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत-चीन अहम पड़ोसी हैं. मैं भारत के स्वागत से अभिभूत हूं. 


J&K में सोमवार से शुरू होगी पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं, नेताओं को जल्द किया जा सकता है रिहा
जम्मू-कश्मीर में सोमवार से शुरू हो जाएंगी पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं, जल्द ही रिहा किया जा सकता है नेताओं को

केंद्र सरकार का दावा है कि इस फैसले राज्य की जनता की स्थिति और बेहतर होगी साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा. इस फैसले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने साथ ही कई अहम कदम भी उठाए. 


PM मोदी की भतीजी के साथ दिल्ली के VVIP इलाके में लूट, जब पुलिस को पता चला तो...
PM मोदी की भतीजी के साथ दिल्ली के VVIP इलाके में लूट, जब पुलिस को पता चला तो...

दमयंती ने थाने में केस दर्ज होते वक़्त नहीं बताया था कि वो प्रधानमंत्री की भतीजी हैं, लेकिन जब पुलिस को मीडिया के जरिये पता चला तो पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुट गई है.


भारतीय सेना के सूत्रों का दावा, पाकिस्तान की सेना हिंदू आबादी को बना रही है निशाना
भारतीय सेना के सूत्रों का दावा, पाकिस्तान की सेना हिंदू आबादी को निशाना बना रही है

एलओसी के पास रहने वाले आम लोगों को पाकिस्तान सोच समझकर निशाना बना रहा है.  उसकी इस हरकत की वजह से सेना ने बिंबर गली, बालाकोट, संदोट और बेहरोट गांवो से 122 बच्चों को बचाया. भारतीय सेना मे एक अक्टूबर के पाकिस्तान सेना के साथ ब्रिगेड स्तर हुई बातचीत में इस मुद्दे को भी उठाया था कि वह बेकसूर लोगों के निशाना न बनाए.  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com