विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2019

भारतीय सीमा के पास फिर दिखे पाकिस्तानी ड्रोन और F-16, सुखोई-30 को देख हुए 'रफूचक्कर'

पंजाब के खेमकरन सेक्टर में सीमा रेखा के पास पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) देखे जाने के बाद एयरफोर्स के 2 सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों ने तत्काल उड़ान भरी.

भारतीय सीमा के पास फिर दिखे पाकिस्तानी ड्रोन और F-16, सुखोई-30 को देख हुए 'रफूचक्कर'
पंजाब में सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) देखे जाने के बाद 2 सुखोई-30 ने तत्काल उड़ान भरी.
नई दिल्ली:

'ऑपरेशन बालाकोट' (operation Balakot) के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव लगातार जारी है. भारत की तरफ से बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी लड़ाकू विमान लगातार भारतीय सीमा के पास मंडराते दिखते रहे हैं. हालांकि वायुसेना ने पाकिस्तान की इस नापाक कोशिश को हमेशा नाकाम किया है. इसी कड़ी में सोमवार तड़के पंजाब के खेमकरन सेक्टर में सीमा रेखा के पास पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) देखे जाने के बाद एयरफोर्स के 2 सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों ने तत्काल उड़ान भरी. सूत्रों ने बताया कि इसके बाद पाकिस्तान ने 2 अमेरिकी F-16 लड़ाकू विमानों को भेजकर जवाब दिया. हालांकि पाकिस्तानी जेट जल्द ही 'रफूचक्कर' हो गए.

यह भी पढ़ें: राजस्थान की सीमा पर नजर आया पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय सेना ने मार गिराया

'ऑपरेशन बालाकोट' के बाद भारतीय वायुसेना ने राजस्थान और गुजरात बॉर्डर के पास पाकिस्तान के कई ड्रोन को मार गिराया है. बता दें कि भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित आतंकी संगठन जैश के ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था. ड्रोन का इस्तेमाल आमतौर पर भारत और पाकिस्तान दोनों देशों द्वारा एक-दूसरे पर जासूसी करने के लिए बॉर्डर इलाकों में किया जाता है, क्योंकि वे हल्के और आसानी से संचालित होते हैं और अपेक्षाकृत सस्ते होते हैं.

यह भी पढ़ें:राजस्थान के बीकानेर में सुखोई-30 ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया

बीते 4 मार्च को  राजस्थान के बीकानेर में वायुसेना के सुखोई-30 MKI ने पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) को मार गिराया था. इससे पहले 26 फरवरी को गुजरात के कच्छ में भारत ने एक और पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था. पाकिस्तान ने भारतीय लड़ाकू जेट के साथ झड़प में अमेरिका से मिले एफ-16 का भी इस्तेमाल किया था. बता दें कि इससे पहले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने मिग-21 बाइसन से एफ-16 को मार गिराया था.  

VIDEO: बालाकोट हमले के बाद पाक कर रहा जासूसी की कोशिश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अंधेरी गुफा में तीन दिन और बाहर बर्फ ही बर्फ...कपकपी छुड़ा देगी मुनस्यारी में फंसे जवान की ये कहानी 
भारतीय सीमा के पास फिर दिखे पाकिस्तानी ड्रोन और F-16, सुखोई-30 को देख हुए 'रफूचक्कर'
हम सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता हासिल करने नहीं आए थे...अरविंद केजरीवाल की कही 10 बड़ी बातें
Next Article
हम सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता हासिल करने नहीं आए थे...अरविंद केजरीवाल की कही 10 बड़ी बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com