विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2021

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 60753 नए मामले, 97 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक

Coronavirus Cases Today: पिछले 24 घंटों में 97 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार 37वें दिन अधिक रही.

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 60753 नए मामले, 97 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक
Covid-19 Cases in India: संक्रमण दर घटकर तीन प्रतिशत से नीचे आई (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
देश में घटता कोरोना संक्रमण
पिछले 24 घंटे में 60 हजार से कुछ ज्यादा मामले
24 घंटों में कोविड-19 से 1600 से ज्यादा मौतें
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. रोजाना दर्ज होने वाले नए मामलों की संख्या अब 60,000 पर आ गई है. कोरोना के मामलों में आई कमी राहत की बात है. केेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 60,753 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 1,647 मरीजों की जानलेवा वायरस की वजह से जान गई है. वहीं, अब तक 3,85,137 लोगों की मौत हो चुकी है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 97 हजार से ज्यादा मरीज (97,743) ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 2 करोड़ 86 लाख से ज्यादा (2,86,78,390) घातक वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने से एक्टिव केस में कमी दर्ज की गई है. देश में एक्टिव केस 7,60,019 रह गए हैं.

 पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार 37वें दिन अधिक रही. दैनिक संक्रमण दर घटकर 2.98 प्रतिशत पर आ गई है, जो लगातार 12 दिनों से 5 प्रतिशत के नीचे बरकरार है. 

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 19 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए हैं जबकि 18 जून तक 38 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 33,00,085 डोज लोगों को दी गई जबकि कुल 27,23,88,783 टीके अब तक लगाए जा चुके हैं.  

वीडियो: कोरोना की दूसरी लहर का कहर, 60 दिनों में रेलवे के 2300 कर्मचारियों की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: