देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. रोजाना दर्ज होने वाले नए मामलों की संख्या अब 60,000 पर आ गई है. कोरोना के मामलों में आई कमी राहत की बात है. केेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 60,753 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 1,647 मरीजों की जानलेवा वायरस की वजह से जान गई है. वहीं, अब तक 3,85,137 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 97 हजार से ज्यादा मरीज (97,743) ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 2 करोड़ 86 लाख से ज्यादा (2,86,78,390) घातक वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने से एक्टिव केस में कमी दर्ज की गई है. देश में एक्टिव केस 7,60,019 रह गए हैं.
पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार 37वें दिन अधिक रही. दैनिक संक्रमण दर घटकर 2.98 प्रतिशत पर आ गई है, जो लगातार 12 दिनों से 5 प्रतिशत के नीचे बरकरार है.
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/4aUosbedNt
— ICMR (@ICMRDELHI) June 19, 2021
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 19 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए हैं जबकि 18 जून तक 38 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 33,00,085 डोज लोगों को दी गई जबकि कुल 27,23,88,783 टीके अब तक लगाए जा चुके हैं.
वीडियो: कोरोना की दूसरी लहर का कहर, 60 दिनों में रेलवे के 2300 कर्मचारियों की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं