भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 48,786 नए COVID-19 केस

New Coronavirus Cases: कोरोना से 2,94,88,918 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 61,588 लोग ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट अब बढ़कर 96.97% हो गई है.

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 48,786 नए COVID-19 केस

Covid-19 Cases in India: देश में कोरोना के मामले 50 हजार से नीचे

नई दिल्ली:

कोरोना के मामले लगातार घट रहे  हैं. पिछले 24 घंटे में भी 50 हजार से कम  48,786 नए मामले दर्ज हुए.  वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में 5,23,257 केस हैं. कोरोना से 2,94,88,918 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 61,588 लोग ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट अब बढ़कर 96.97% हो गई है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5% से नीचे बनी हुई है. फिलहाल यह 2.64% पर है.पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन  27,60,345 हुआ है. अब तक कुल वैक्सीनेशन 33,57,16,019 हो चुका है.

12+ बच्चों के लिए वैक्सीन तैयार, जायडस कैडिला ने इस्तेमाल की मंजूरी मांगी

उधर, मशहूर फार्मास्युटिकल कंपनी Zydus Cadila ने अपनी ZyCoV-D वैक्सीन के लॉन्च के लिए गुरुवार को आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (EUA) से मंजूरी मांगी है. सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को आवेदन दिया है, जिसमें 12 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मांगी गई है. कंपनी ने दावा किया है कि टीके ने तीसरे चरण का परीक्षण पूरा कर लिया है. ZyCoV-D एक डीएनए कोविड वैक्सीन है, जो वायरस के उस हिस्से के आनुवंशिक कोड को वहन करता है जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को ट्रिगर करता है. यह इस तरह के प्राधिकरण के लिए आवेदन करने वाला दूसरा स्वदेशी COVID-19 वैक्सीन होगा और साथ ही कोरोनावायरस के खिलाफ दुनिया का पहला डीएनए वैक्सीन होगा.

PM मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों से कहा- इस तरह काम में जुट जाएं कि कोरोना की तीसरी लहर ही न आए

भारत ने यूरोपीय संघ से कोविशील्ड व कोवैक्सीन को स्वीकार करने को कहा : सूत्र

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत ने यूरोपीय संघ से कोविशील्ड और कोवैक्सीन को टीकाकरण के तौर पर स्वीकार करने को कहा है, वरना जवाबी कार्रवाई तैयार रहने की चेतावनी दी है. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. भारत ने कहा है कि अगर भारतीय वैक्सीनों को मंजूरी नहीं मिलती है तो यूरोप ये यहां आने वाले यात्रियों को भी 14 दिनों के अनिवार्य क्वारंटाइन का सामना करना पड़ेगा. सूत्रों ने कहा कि यूरोपियन यूनियन के डिजिटल कोविड सर्टिफिकेट में कोविशील्ड और कोवैक्सीन को अधिसूचित किया जाना चाहिए, ताकि भारत से वहां जा रहे नागरिकों को कोई परेशानी न हो. मौजूदा समय में किसी भी देश की यात्रा के लिए वैक्सीन पासपोर्ट बेहद जरूरी है.