4 years ago
नई दिल्ली:
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
देश में कोरोना महामारी की रफ्तार अब धीमी पड़ती दिखाई दे रही है. भारत में कोरोना के नए मामले लगातार घट रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 50 हजार से कम 48,786 नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 5,23,257 है. नए आंकड़ों के साथ देश में अब कोरोना से कुल 2,94,88,918 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 61,588 लोगों ने बीमारी को मात दी है. वहीं, रिकवरी रेट अब बढ़कर 96.97% हो गया है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5% से नीचे बना हुआ है. फिलहाल यह 2.64% पर है. पिछले 24 घंटे में 27,60,345 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है. देश में कोरोना महामारी के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 33,57,16,019 लोग टीका लगवा चुके हैं.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
झारखंड में कोरोना से कोई नई मौत नहीं, 85 नये संक्रमित मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 85 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 345610 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की बृहस्पतिवार को जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई जिसके चलते राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या आज 5113 पर स्थिर रही. इस दौरान 85 ही नये मरीज सामने आये और राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 345610 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 85 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 345610 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की बृहस्पतिवार को जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई जिसके चलते राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या आज 5113 पर स्थिर रही. इस दौरान 85 ही नये मरीज सामने आये और राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 345610 हो गयी है.
देश में कोविड-19 टीके की 35 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है : सरकार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में कोविड-19 रोधी टीके की 35 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं. को-विन डैशबोर्ड के आंकड़ों से यह जानकारी मिली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 18-44 उम्र समूह में 9.61 करोड़ खुराकें दी गयी हैं. शाम सात बजे तक अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक देश में गुरुवार को 38.17 लाख (38,17,661) खुराकें दी गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में कोविड-19 रोधी टीके की 35 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं. को-विन डैशबोर्ड के आंकड़ों से यह जानकारी मिली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 18-44 उम्र समूह में 9.61 करोड़ खुराकें दी गयी हैं. शाम सात बजे तक अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक देश में गुरुवार को 38.17 लाख (38,17,661) खुराकें दी गयी.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9,195 मामले सामने आए, 252 रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,195 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 60,70,599 हो गई. इसके अलावा 252 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,22,197 तक पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,195 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 60,70,599 हो गई. इसके अलावा 252 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,22,197 तक पहुंच गई है.
कर्नाटक में कोविड-19 के 3,203 नये मामले, 94 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में गुरुवार को कोविड-19 के 3,203 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,47,013 हो गयी जबकि 94 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 35,134 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में गुरुवार को कोविड-19 के 3,203 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,47,013 हो गयी जबकि 94 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 35,134 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 40 नए मामले, 12 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,844 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 12 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,981 हो गयी है. यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,844 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 12 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,981 हो गयी है. यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है.
तेलंगाना में कोविड-19 के 869 नए मामले सामने आए, आठ रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में गुरुवार को 869 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,24,379 हो गई. आठ और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 3,669 तक पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में गुरुवार को 869 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,24,379 हो गई. आठ और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 3,669 तक पहुंच गई है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नये मामले, दो और मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के गुरुवार को 75 नये मामले सामने आये. वहीं इस दौरान राज्य में इस घातक संक्रमण से दो और लोगों की मौत दर्ज की गई है. चिकित्सा विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नये मामले सामने आये हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के गुरुवार को 75 नये मामले सामने आये. वहीं इस दौरान राज्य में इस घातक संक्रमण से दो और लोगों की मौत दर्ज की गई है. चिकित्सा विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नये मामले सामने आये हैं.
उत्तर प्रदेश में कोविड- 19 के 147 नये मामले, चार की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से चार और रोगियों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 22,601 हो गई है. वहीं 147 नये मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 17,06,252 हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से चार और रोगियों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 22,601 हो गई है. वहीं 147 नये मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 17,06,252 हो चुकी है.
लद्दाख में पिछले 11 दिन में कोविड से किसी की मौत नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पिछले 11 दिन में कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. एक अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नये मामले सामने आये. इनमें से 33 लेह में जबकि दो कारगिल में हैं. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 20073 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पिछले 11 दिन में कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. एक अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नये मामले सामने आये. इनमें से 33 लेह में जबकि दो कारगिल में हैं. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 20073 हो गयी है.
इस साल मुंबई (Mumbai) शहर में 1 जून तक 80% लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं. ऐसे में मंबुई में कोरोनावायरस की संभावित तीसरी लहर के चरम पर पहुंचने की संभावना कम ही है. मूलभूत रिसर्च करने वाले देश के नामी गिरामी रिसर्च इस्टीट्यूट टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) के वैज्ञानिकों ने अपनी रिपोर्ट में ये संभावना जताई है.
Covid-19 Update: यूरोप के नौ देशों ने कोविशील्ड लगवा चुके लोगों को अपने यहां यात्रा की अनुमति दी
यूरोप के नौ देशों ने ऐसे लोगों को अपने यहां यात्रा करने की अनुमति दी है जिन्होंने कोविड रोधी टीका कोविशील्ड लगवाया है. सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि ऑस्ट्रिया, जर्मनी, स्लोवेनिया, यूनान, आइसलैंड, आयरलैंड और स्पेन ने कोविशील्ड टीका लगवाने वाले लोगों को अपने यहां की यात्रा करने की मंजूरी दी है. उन्होंने बताया कि शेंगेन देश होने के नाते स्विट्जरलैंड ने भी कोविशील्ड को स्वीकार कर लिया है. सूत्रों ने बताया कि एस्टोनिया ने पुष्टि की है कि वह भारतीयों के यहां की यात्रा पर आने के लिए भारत सरकार द्वारा अधिकृत सभी टीकों को मान्यता देगा. इससे पहले भारत ने यूरोपीय संघ के सदस्य देशों से कहा था कि कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन के टीके लगवा चुके भारतीयों को यूरोप की यात्रा करने की अनुमति देने पर वे अलग-अलग विचार करें.
(सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा)
अब तक, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, स्लोवेनिया, ग्रीस, आइसलैंड, आयरलैंड और स्पेन ने कोविशील्ड को स्वीकार करने की पुष्टि की है. स्विट्ज़रलैंड ने भी शेंगेन राज्य के लिए कोविशील्ड को अनुमति दी है: स्रोत
स्विट्ज़रलैंड ने कोविशील्ड को स्वीकार कर लिया है, कोविशील्ड के साथ प्रशासित लोगों को स्विट्ज़रलैंड जाने के लिए ग्रीन पास मिल सकता है: राजनयिक स्रोत
Corona Update: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 286 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 286 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,857 हो गई. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से चार लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 172 हो गई. राज्य में अभी 2,762 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 32,923 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के नए मामलों में से कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 71, अपर सुबनसिरी में 29, लोअर दिबांग वैली तथा लोहित में 20-20 नए मामले सामने आए. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 91.82 प्रतिशत है. राज्य में अभी तक 7.65 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और नमूनों के संक्रमित आने की दर 5.98 प्रतिशत है.
(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
कोरोना वैक्सीनः जायडस कैडिला ने कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी के लिए आवेदन किया
जायडस कैडिला ने गुरुवार को कहा कि उसने अपनी कोविड-19 वैक्सीन जायकोव-डी के आपातकालीन उपयोग के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से मंजूरी मांगी है. कंपनी ने कहा कि उसने भारत में अब तक 50 से अधिक केंद्रों में अपने कोविड-19 वैक्सीन के लिए क्लीनिकल परीक्षण किया है.
जायडस कैडिला ने एक बयान में कहा, ''कंपनी ने जायकोव-डी के लिए डीसीजीआई के कार्यालय में ईयूए के लिए आवेदन किया है. यह कोविड-19 के खिलाफ एक प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन है.'' कैडिला हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉ शरविल पटेल ने कहा कि जब वैक्सीन को मंजूरी मिल जाएगी, तो इससे न सिर्फ व्यस्कों को, बल्कि 12 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों को भी मदद मिलेगी.
(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Covid-19: Delta Plus Variant पर यह सुझाव देने के लिए अधिक डेटा नहीं है कि यह अधिक संक्रामक है, जिससे अधिक मौतें होती हैं, या महत्वपूर्ण प्रतिरक्षा बचाव तंत्र विकसित हुआ है. लेकिन अगर हम COVID के उचित व्यवहार का पालन करते हैं, तो हम किसी भी उभरते हुए रूप से सुरक्षित रहेंगे: डॉ रणदीप गुलेरिया, एम्स निदेशक
National doctors Day : हम आज भले ही नेशनल डॉक्टर्स डे मना रहे हों, लेकिन कोरोना से करोड़ों लोगों को जान बचाने वाले डॉक्टर ही असुरक्षा के माहौल में काम कर रहे हैं. देश में महामारी की दोनों लहरों में 1550 डॉक्टरों की कोरोना से मौत (Doctors Death due to Covid) हो चुकी है, लेकिन इनमें से ज्यादातर के परिवारों को 50 लाख रुपये के बीमा का लाभ नहीं मिल पाया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) के अध्यक्ष डॉ. जे.ए. जयालाल ने NDTV से बातचीत में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जान गंवाने वाले एक भी डॉक्टर के परिजनों को अब तक बीमा योजना के तहत 50 लाख रुपये का मुआवजा नहीं मिला है. जबकि एक साल पहले कोरोना की पहली लहर में मृत डॉक्टरों में महज 25 फीसदी के परिवारों को यह राशि मिल पाई है.
पटना में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में इस साल महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों में ब्लड शुगर के स्तर में असामान्य वृद्धि पाई गई है. पटना में एम्स द्वारा किए गए टेलीफोनिक सर्वे में ये खुलासा हुआ है. अस्पताल ने 3,000 ऐसे लोगों को कॉल किया था, जिनका COVID-19 का इलाज किया गया था और वे सभी कोविड से ठीक हो चुके थे. लंबे समय बाद उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया था.
मशहूर फार्मास्युटिकल कंपनी Zydus Cadila ने अपनी ZyCoV-D वैक्सीन के लॉन्च के लिए गुरुवार को आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (EUA) से मंजूरी मांगी है. सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को आवेदन दिया है, जिसमें 12 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मांगी गई है. कंपनी ने दावा किया है कि टीके ने तीसरे चरण का परीक्षण पूरा कर लिया है.
भारत ने यूरोपीय संघ से कोविशील्ड और कोवैक्सीन को टीकाकरण के तौर पर स्वीकार करने को कहा है, वरना जवाबी कार्रवाई तैयार रहने की चेतावनी दी है. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. भारत ने कहा है कि अगर भारतीय वैक्सीनों को मंजूरी नहीं मिलती है तो यूरोप ये यहां आने वाले यात्रियों को भी 14 दिनों के अनिवार्य क्वारंटाइन का सामना करना पड़ेगा. सूत्रों ने कहा कि यूरोपियन यूनियन के डिजिटल कोविड सर्टिफिकेट में कोविशील्ड औऱ कोवैक्सीन को अधिसूचित किया जाना चाहिए, ताकि भारत से वहां जा रहे नागरिकों को कोई परेशानी न हो. मौजूदा समय में किसी भी देश की यात्रा के लिए वैक्सीन पासपोर्ट बेहद जरूरी है.
Covid-19 Update: ठाणे में कोविड-19 के 534 नए मामले, 20 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 534 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 5,32,533 हो गयी. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को सामने आए इन नए मामलों के अलावा 20 लोगों ने इस संक्रमण से जान गंवा दी. इसी के साथ जिले में मृतकों की संख्या 10,699 पर पहुंच गयी है. ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर दो प्रतिशत है. जिला प्रशासन ने स्वस्थ हो चुके और उपचाराधीन मरीजों की जानकारी मुहैया नहीं करायी है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,16,706 पर पहुंच गए जबकि मृतकों की संख्या 2,575 है.
(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर से निपटने के लिए अलग-अलग मोर्चों पर तैयारियां की जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपनी सरकार के मंत्रियों से कहा, 'इस तरह काम में जुट जाएं कि COVID-19 की तीसरी लहर ही न आए.' केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में पीएम मोदी ने टीकाकरण अभियान की प्रगति का जायजा लिया. प्रधानमंत्री को टीकाकरण अभियान पर प्रेजेंटेशन दिया गया था.
सरकारी पैनल ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को 2-17 वर्ष की आयु के बच्चों पर कोवावैक्स #COVID19 वैक्सीन के चरण 2 और 3 नैदानिक परीक्षण करने की अनुमति देने के खिलाफ सिफारिश की: सूत्र
Corona News: कोविड-19 से निपटने के लिए वैश्विक रणनीति बनायी जाए- एनएचआरसी प्रमुख
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरुण मिश्रा ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर रणनीति बनाए जाने की आवश्यकता है. आयोग ने यह जानकारी दी. आयोग ने ट्वीट कर कहा, ''''राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के वैश्विक गठबंधन (जीएएनएचआरआई) के एक कार्यक्रम के दौरान एनएचआरसी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरुण के. मिश्रा ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर रणनीति बनाए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने इस महामारी के दौरान एनएचआरसी के समक्ष उभरी चुनौतियों एवं उपलब्धियों का भी उल्लेख किया.'' इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया गया. आयोग जीएएनएचआरआई का सक्रिय सदस्य है और इसकी गतिविधियों में नियमित तौर पर भाग लेता है.
(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
हरियाणा में कोविड-19 के 87 नए मामले, 14 लोगों की मौत
हरियाणा में बुधवार को कोविड-19 के 87 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 7,68,639 हो गयी. वहीं, संक्रमण से 14 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 9431 हो गयी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में पलवल और अंबाला से कोरोना वायरस संक्रमण के 10-10 मामले सामने आए.
हिसार और गुरुग्राम में दो-दो लोगों की मौत हो गयी. राज्य में 1437 संक्रमित मरीजों को उपचार चल रहा है. बुलेटिन के मुताबिक अब तक 7,57,771 लोग बीमारी से उबर चुके हैं और राज्य में ठीक होने की दर 98.59 प्रतिशत है. कुल संक्रमण दर 7.67 प्रतिशत है.
सिक्किम में कोविड-19 के 220 नये मामले, नागालैंड में संक्रमण से दो मरीजों की मौत
सिक्किम में बुधवार को कोविड-19 के 220 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,544 हो गयी जबकि दो मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 307 पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. नये मामलों में पूर्वी सिक्किम से 102 नये मामले सामने आए, इसके बाद दक्षिण सिक्किम में 88 और पश्चिम सिक्किम में 30 नये मामले दर्ज किए गए. सिक्किम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,023 हो गयी है जबकि राज्य में अब तक 17,962 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं.
इस बीच, नागालैंड में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,239 हो गयी जबकि दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 495 पहुंच गयी. कोहिमा में सर्वाधिक 51 नये मामले दर्ज किए गए जबकि दीमापुर में 25 और मोकोकचुंग में संक्रमण के 23 मामले सामने आए. नागालैंड में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,341 हो गयी है जबकि अब तक 22,699 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं. नागालैंड की टीकाकरण अधिकारी डॉ ऋतु थूर के मुताबिक राज्य में अब तक 4.35 लाख लोग कोविड-19 टीके की खुराक ले चुके हैं.
उप्र में कोविड के 165 नये रोगी जबकि ठीक होने वालों की संख्या 292
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से तीन और लोगों की मौत हो गयी जिसके साथ ही राज्य में इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 22,591 पहुंच गया है . स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. बयान में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण के 165 नये मामले सामने आये और इसके साथ ही अब तक इसकी चपेट में आये रोगियों की संख्या बढ़कर 17,06,107 पर पहुंच गयी हैं.
इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में बीमारी से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 292 रहीं और इस तरह प्रदेश में अब तक 16,80,720 रोगी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,796 हैं.