
अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) को जीत मिली है. जो बाइडेन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे. बाइडेन की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) , कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने भी बाइडेन की जीत पर शुभकामनाएं देते हुए तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भारत में भी एक जो बाइडेन की जरूरत है. उम्मीद है कि 2024 में हमें ऐसा एक नेता मिल जाएगा.
दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, "सभी अमेरिकी मतदाताओं को जो बाइडेन को चुनने के लिए शुभकामनाएं, जो कि अमेरिकियों को एकजुट करेंगे और अपने पूर्ववर्ती की तरह विभाजित नहीं करेंगे!"
Now we need a Joe Biden in India too!! Let's hope we get one in 2024. It should be the effort of every Indian irrespective of party affiliation. The Divisive Forces in India have to be defeated. We are Indians First!!
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 8, 2020
2/2
#IndiaFirst#UnityInDiversity
उन्होंने आगे कहा, "अब भारत में भी एक जो बाइडेन की जरूरत है!! उम्मीद करते हैं कि हमें 2024 में एक ऐसा नेता मिल जाएगा. पार्टी से जुड़े होने बावजूद हर भारतीय यह प्रयास होना चाहिए. भारत में विभाजनकारी ताकतों को हराना होगा. हम पहले भारतीय हैं."
Congratulations to all US voters to have chosen Joe Biden who shall unite every American and not divide them unlike his predecessor!
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 8, 2020
1/2#IndiaFirst#UnityInDiversity https://t.co/t02OzRuXmi
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) ने शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को कड़े मुकाबले में हरा दिया. प्रमुख अमेरिकी मीडिया संस्थानों की रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है. 77 वर्षीय पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे. बाइडेन को 270 से अधिक ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट' मिल गये जो जीत के लिए जरूरी थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं