
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नौसेना के लिए 21,738 करोड़ रुपये में खरीदे जाएंगे हेलीकॉप्टर
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुआ फैसला
रणनीतिक साझेदारी मॉडल के तहत पहला सौदा
यह भी पढ़ें : रक्षामंत्री ने नौसेना से कहा, हर खतरे से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहें
रक्षा मंत्रालय ने नौसेना के अग्रिम युद्धपोत के लिए नौ एक्टिव टोड ऐरे सोनर सिस्टम की खरीद के 450 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दे दी. सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में लंबे समय से लटके पड़े इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. उन्होंने कहा कि 16 हेलीकॉप्टर तैयार स्थिति में ही खरीदे जाएंगे, जबकि शेष 95 हेलीकॉप्टरों का विनिर्माण एवं उत्पादन भारत में ही किया जाएगा. यह सौदा रणनीतिक भागीदारी मॉडल के तहत होगा.
VIDEO: नौसेना में शामिल हुआ आईएनएस किलटान
सरकार अब किसी विदेशी हेलीकॉप्टर विनिर्माता कंपनी तथा उसके साथ संयुक्त उद्यम में शामिल होने के लिए एक भारतीय कंपनी की तलाश प्रक्रिया शुरू करेगी. सरकार ने इस मॉडल की शुरुआत मई में की थी. इस नए मॉडल के तहत यह पहला बड़ा सौदा होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं