विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2016

भारत और जापान पीएम मोदी की यात्रा के दौरान कर सकते हैं परमाणु करार पर हस्ताक्षर

भारत और जापान पीएम मोदी की यात्रा के दौरान कर सकते हैं परमाणु करार पर हस्ताक्षर
नई दिल्‍ली: अगले हफ्ते हो रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय जापान यात्रा के दौरान भारत और जापान असैन्य परमाणु सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. इस बहुप्रतीक्षित समझौते के लिए दोनों पक्षों ने आतंरिक प्रक्रियाएं पूरी कर ली है.

दोनों देशों ने पिछले दिसंबर में जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे की भारत यात्रा के दौरान असैन्य परमाणु ऊर्जा में सहयोग के लिए व्यापक समझौते को एक रूपरेखा प्रदान कर दी थी, लेकिन अंतिम संधि पर हस्ताक्षर होना बाकी था, क्योंकि कुछ तकनीकी एवं कानूनी मुद्दों को सुलझाया जाना था.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि दोनों देशों ने इस संधि के मूल पाठ की कानूनी एवं तकनीकी पहलुओं समेत आतंरिक प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं.

लेकिन जब उनसे विशिष्ट रूप से पूछा गया कि क्या 11 नवंबर से शुरू हो रही पीएम मोदी की यात्रा के दौरान इस संधि पर हस्ताक्षर हो जाएगा, तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा, 'मैं वार्ता के नतीजे के बारे में पहले से ही कोई मूल्यांकन नहीं कर सकता'. जापान में विशेषकर वर्ष 2011 की फुकूशिमा परमाणु संयंत्र आपदा के बाद भारत के साथ परमाणु करार की दिशा में आगे बढ़ने के विरूद्ध राजनीतिक विरोध के स्वर हैं.

प्रधानमंत्री की इस यात्रा से पहले जापानी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज पीएम मोदी से भेंट की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Previous Article
कौन है मास्टरमाइंड वीरेंद्र बसोया? जिसके खिलाफ 560 करोड़ की ड्रग्स मामले में लुक आउट सर्कुलर जारी
भारत और जापान पीएम मोदी की यात्रा के दौरान कर सकते हैं परमाणु करार पर हस्ताक्षर
56 साल पहले हिमाचल में हुआ था प्लेन क्रैश, 102 लोग थे सवार, अब मिले 4 शव
Next Article
56 साल पहले हिमाचल में हुआ था प्लेन क्रैश, 102 लोग थे सवार, अब मिले 4 शव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com