Coronavirus Cases in India: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 2,76,583 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 7,745 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9985 नए मामले सामने आए हैं और 274 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 1,35,206 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 48.88 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पिछले कई दिनों से रोजाना कोरोनावायरस संक्रमण के 9000 से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं.
इस बीच, दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 31,309 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 1,366 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही पिछले 24 घंटों में 504 मरीज़ ठीक हुए हैं. अब तक कुल 11,861 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 7 मरीजों की मौत हुई, जिसके चलते दिल्ली में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 905 हो गया है. फिलहाल देश की राजधानी में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 18,543 है. दिल्ली में रिकवरी रेट 37.88 प्रतिशत तो वहीं मृत्यु दर 2.89 फीसदी है.
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं, मुंबई ने 51 हजार केस के साथ चीन के वुहान को पीछे छोड़ दिया, जहां से दिसंबर में इस बीमारी की शुरुआत हुई थी. वुहान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार 333 है. वहीं, देश के सबसे बड़े कोरोना हॉटस्पॉट महाराष्ट्र संक्रमितों के मामले चीन से आगे निकल चुका है. चीन में 84 हजार से अधिक मामले हैं. महाराष्ट्र में मंगलवार को 2259 नए केस सामने आए, इसके साथ की राज्य में आज कोरोना संक्रमण के कारण 120 लोगों की मौत हुई. इन आंकड़ों को मिलाकर राज्य में कोरोना केसों की संख्या 90 हजार 787 पहुंच गई है. राज्य में अब तक इस वायरस के कारण 3289 लोगों की मौत हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं