Coronavirus Cases in India Updates: दुनियाभर के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक 4.25 लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 76 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,08,993 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,458 नए मामले सामने आए हैं और 386 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं और मौतें हुई हैं. अभी तक 8,884 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,54,330 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. यह 49.94 प्रतिशत पर पहुंच गया है. देश के सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.
Coronavirus India Updates In Hindi:
यातायात पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल की शनिवार को यहां के एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने कहा कि कोलकाता पुलिस विभाग में कोरोना वायरस के कारण यह दूसरी मौत का मामला सामने आया है.
उत्तराखंड में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 61 नए मामले सामने आने के साथ ही महामारी से पीड़ितों की संख्या 1,785 हो गई. वहीं, गुरुवार से लेकर शनिवार तक कोविड-19 के चार और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 23 तक पहुंच गया.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को संक्रमितों का आंकड़ा करीब 39 हजार तक पहुंच गया. शनिवार देर शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 2134 नए मरीज सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 38,958 हो गई.
कर्नाटक में शनिवार को संक्रमण के 308 नए मामले सामने आए. अब तक राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 6,824 मामले सामने आ चुके हैं और तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 81 पहुंच गयी है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,427 नए मामले सामने आने के साथ कुल 1,04,568 मामले हुए; संक्रमण के कारण 113 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 3,830 पर पहुंची : राज्य का स्वास्थ्य विभाग
त्रिपुरा में कम से कम 39 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 964 हो गई है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि नए मामलों में से 27 सिपाहीजाला, सात पश्चिम त्रिपुरा, तीन गोमती और एक-एक मामले उनाकोटी और दक्षिण त्रिपुरा जिलों से सामने आए हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से शनिवार को लगातार दूसरे दिन 20 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 385 हो गयी है जबकि 503 नये मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 13 हजार के पार पहुंच गई है. प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 503 नये मामले सामने आये. इस समय 4858 मरीजों का इलाज चल रहा है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां अब तक 36 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. राजधानी में कोरोना के हालात को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे.
केंद्र सरकार ने सूंघने, स्वाद लेने की शक्ति अचानक खत्म होने जैसे लक्षणों को भी कोरोना वायरस के संभावित लक्षणों की सूची में जोड़ा है. दस्तावेज़ "क्लिनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल: COVID-19" में सात अन्य लक्षणों की सूची में "गंध और स्वाद की हानि" को जोड़ा गया है.
186 new #COVID19 positive cases and 2 deaths reported in Andhra Pradesh in the last 24 hours, 42 discharged during this period. The total number of positive cases in the state rises to 4588, including 82 deaths and 2641 discharged: State COVID nodal officer
- ANI (@ANI) June 13, 2020
118 #COVID19 positive cases and 3 deaths reported in Rajasthan till 10:30 AM today; 164 people recovered and 177 discharged so far. The total number of positive cases in the state now stands at 12186, including 275 deaths, 9175 recovered & 8784 discharged: State health dept pic.twitter.com/JwrYUNdmMy
- ANI (@ANI) June 13, 2020
Rajasthan: Social distancing norms were flouted at a village council (panchayat) meeting held yesterday in Karauli district. #COVID19 pic.twitter.com/dw7fTJn91q
- ANI (@ANI) June 13, 2020
Corbett National Park will reopen for public from tomorrow. People can visit Bijrani, Pakhro, Dhela & Jhirna zones while Dhikala zone will remain closed. Night stay at the park will remain prohibited till 15th November: Jai Raj, Principal Chief Conservator of Forests #Uttarakhand
- ANI (@ANI) June 13, 2020
Sir Ganga Ram Hospital, has approached Delhi High Court seeking quashing of FIR filed against the hospital by Delhi Police on complaint of Delhi Government for allegedly violating #COVID19 regulation. Delhi High Court to hear the matter on 15th June. pic.twitter.com/Ki2dq0E24B
- ANI (@ANI) June 13, 2020
Out of the 2220 samples tested yesterday for #COVID19, results of 71 are positive: King George's Medical University (KGMU), Lucknow pic.twitter.com/zM8N29nu82
- ANI UP (@ANINewsUP) June 13, 2020
On Saturdays, shops in the state which used to close at 7 pm will close at 5 pm. Essential shops can continue to remain open till 7 pm on those days. Restaurants & liquor shops will continue to remain open till 8 pm & movement will continue till 9 pm: Ludhiana Police Commissioner pic.twitter.com/E9euz2f5xO
- ANI (@ANI) June 13, 2020
MP: A man, Nahru Khan has installed contactless bell at Pashupatinath Temple, Mandsaur. He says "We listen to azan, so I thought clanging of bells should also be heard. It works on proximity sensor (able to detect presence of nearby objects without physical contact)". #COVID19 pic.twitter.com/bjY13EqZk6
- ANI (@ANI) June 13, 2020
Krishna Murti, a 97-year-old man was admitted at the hospital on May 30 after being tested positive for #COVID19. The patient was discharged after his test report was negative for COVID-19: Kauvery Hospital, Chennai (12/6) pic.twitter.com/jehhzvk3Sj
- ANI (@ANI) June 12, 2020
गाजियाबाद के संतोष मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के लिए जिले के अधिकारियों ने 400 बिस्तर लगाए हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन से देश के धीरे-धीरे बाहर आने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर विचार-विमर्श करेंगे.
महाराष्ट्र के पुणे जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 390 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 11,202 हो गई.