Coronavirus India Updates: कोलकाता में यातायात पुलिसकर्मी की कोविड-19 से मौत

India COVID-19 Cases Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,08,993 हो गई है.

Coronavirus India Updates: कोलकाता में यातायात पुलिसकर्मी की कोविड-19 से मौत

Coronavirus News India Updates: कोरोना के मामले नहीं थम रहे हैं. (फाइल फोटो)

Coronavirus Cases in India Updates: दुनियाभर के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक 4.25 लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 76 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,08,993 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,458 नए मामले सामने आए हैं और 386 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं और मौतें हुई हैं. अभी तक 8,884 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,54,330 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. यह 49.94 प्रतिशत पर पहुंच गया है. देश के सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.

Coronavirus India Updates In Hindi:

Jun 14, 2020 00:19 (IST)
कोलकाता में यातायात पुलिसकर्मी की कोविड-19 से मौत
यातायात पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल की शनिवार को यहां के एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने कहा कि कोलकाता पुलिस विभाग में कोरोना वायरस के कारण यह दूसरी मौत का मामला सामने आया है.
Jun 13, 2020 23:39 (IST)
उत्तराखंड में कोविड-19 से चार और मरीजों की मौत
उत्तराखंड में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 61 नए मामले सामने आने के साथ ही महामारी से पीड़ितों की संख्या 1,785 हो गई. वहीं, गुरुवार से लेकर शनिवार तक कोविड-19 के चार और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 23 तक पहुंच गया.
Jun 13, 2020 22:35 (IST)
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 38,958 हुए
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को संक्रमितों का आंकड़ा करीब 39 हजार तक पहुंच गया. शनिवार देर शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 2134 नए मरीज सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 38,958 हो गई.
Jun 13, 2020 21:59 (IST)
कर्नाटक में कोरोनावायरस के 308 नए मामले, तीन और लोगों की मौत
कर्नाटक में शनिवार को संक्रमण के 308 नए मामले सामने आए. अब तक राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 6,824 मामले सामने आ चुके हैं और तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 81 पहुंच गयी है.
Jun 13, 2020 20:03 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना के 3427 नए मामले सामने आए, संक्रमितों का आंकड़ा 1,04,568 हुआ
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,427 नए मामले सामने आने के साथ कुल 1,04,568 मामले हुए; संक्रमण के कारण 113 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 3,830 पर पहुंची : राज्य का स्वास्थ्य विभाग
Jun 13, 2020 19:21 (IST)
त्रिपुरा में कोविड-19 के 39 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 964 हुई
त्रिपुरा में कम से कम 39 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 964 हो गई है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि नए मामलों में से 27 सिपाहीजाला, सात पश्चिम त्रिपुरा, तीन गोमती और एक-एक मामले उनाकोटी और दक्षिण त्रिपुरा जिलों से सामने आए हैं.
Jun 13, 2020 17:58 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से मृतकों की संख्या 385 पहुंची
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से शनिवार को लगातार दूसरे दिन 20 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 385 हो गयी है जबकि 503 नये मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 13 हजार के पार पहुंच गई है. प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 503 नये मामले सामने आये. इस समय 4858 मरीजों का इलाज चल रहा है.
Jun 13, 2020 16:42 (IST)
दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर कल अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे अमित शाह
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां अब तक 36 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. राजधानी में कोरोना के हालात को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे.
Jun 13, 2020 16:40 (IST)
सूंघने, स्वाद लेने की शक्ति अचानक खत्म होना भी हो सकते हैं कोरोनावायरस के लक्षण
केंद्र सरकार ने सूंघने, स्वाद लेने की शक्ति अचानक खत्म होने जैसे लक्षणों को भी कोरोना वायरस के संभावित लक्षणों की सूची में जोड़ा है. दस्तावेज़ "क्लिनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल: COVID-19" में सात अन्य लक्षणों की सूची में "गंध और स्वाद की हानि" को जोड़ा गया है.
Jun 13, 2020 15:19 (IST)
Coronavirus Updates: महाराष्ट्र सरकार ने तय की कोरोना टेस्ट की कीमत

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना टेस्ट की अधिकतम कीमत तय कर दी है. अब टेस्ट के लिए 2200 रुपये चुकाने होंगे. पहले यह कीमत 4400 रुपये थी. घर आकर सैंपल कलेक्ट करने पर टेस्ट के लिए 2800 रुपये देने होंगे.
Jun 13, 2020 15:04 (IST)
Coronavirus India: सिक्किम में 1 अगस्त से नहीं खुलेंगे स्कूल

केंद्र सरकार ने अगस्त के पहले हफ्ते से शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की बात कही है. अब सिक्किम सरकार ने केंद्र के इस फैसले को टाल दिया है. राज्य में स्कूल-कॉलेजों को खोले जाने की फिलहाल किसी नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.
Jun 13, 2020 14:37 (IST)
Coronavirus India: 'आईसीएमआर से गाइडलाइन बदलने के लिए कहिए'

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोनावायरस टेस्ट को लेकर कहा, 'अगर आप चाहते हैं कि कोरोना के टेस्ट और बढ़ाएं तो आईसीएमआर से अपनी गाइडलाइन बदलने के लिए कहिए. हम उसका उल्लंघन नहीं कर सकते हैं.'
Jun 13, 2020 14:19 (IST)
Coronavirus India: बीजेपी सांसद की CM अरविंद केजरीवाल से अपील

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपील करते हुए कहा है, 'मेरी अरविंद केजरीवाल जी से हाथ जोड़ कर प्रार्थना है कि आप जीएसटी, टैक्स की चिंता छोड़ दें और तुरंत दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा करें. क्योंकि आप सक्षम नहीं हैं स्थिति को सम्भालने के लिए. दिल्ली के सभी सांसद आप को हर सम्भव मदद देने के लिए तैयार हैं.'
Jun 13, 2020 13:47 (IST)
Coronavirus India: आंध्र प्रदेश में कोरोना के 186 नए मामले

आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 186 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 42 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. आंध्र में संक्रमितों की कुल संख्या 4588 है. अब तक 82 लोगों की मौत और 2641 मरीज ठीक हुए हैं.
Jun 13, 2020 13:15 (IST)
Coronavirus India: राजस्थान में कोरोना के 118 नए मामले

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि आज सुबह 10:30 बजे तक राज्य में कोरोना के 118 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हुई. राजस्थान में संक्रमितों की कुल संख्या 12,186 हो गई है. अब तक 275 लोगों की मौत हुई है और 9,175 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं.
Jun 13, 2020 13:11 (IST)
Coronavirus Updates: राजस्थान में उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य सरकार संक्रमण पर काबू पाने के तमाम प्रयास कर रही है. इस बीच करौली जिले की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जहां शुक्रवार को पंचायत बुलाई गई थी. बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों की धज्जियां उड़ाई गईं.
Jun 13, 2020 12:46 (IST)
Coronavirus India: कॉर्बेट नेशनल पार्क कल से खुल रहा है

कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से देश के सभी टाइगर रिजर्व व नेशनल पार्क बंद थे. उत्तराखंड स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क कल से खुल रहा है. फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल चीफ कंसरवेटर जयराज ने बताया कि पार्क आने वाले लोग बिजरानी, पखरो, ढेला और झिरना जोन जा सकते हैं. ढिकाला जोन फिलहाल बंद रहेगा. 15 नवंबर तक पार्क में नाइट स्टे पर पाबंदी रहेगी.
Jun 13, 2020 12:19 (IST)
Coronavirus India: श्रम मंत्रालय के 24 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

श्रम मंत्रालय के 24 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जल संसाधन मंत्रालय में एक और ऊर्जा मंत्रालय में एक कोरोना पॉजिटिव पाए गए. श्रम शक्ति भवन को दो दिनों के लिए बंद किया गया. सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. सभी पॉजिटिव के संपर्क में आए 17 कर्मचारी हाई-रिस्क में हैं. उनसे कहा गया कि 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहें. अगर लक्षण दिखें तो खुद टेस्ट करवाकर ऑफिस को बताएं.
Jun 13, 2020 12:07 (IST)
Coronavirus India: भारत और बांग्लादेश के बीच कारोबार शुरू

पश्चिम बंगाल के फूलबाड़ी में भारत और बांग्लादेश के बीच आज से एक बार फिर व्यापार शुरू हो गया है. दोनों देशों के बीच कारोबार 23 मार्च से बंद था.
Jun 13, 2020 11:30 (IST)
Coronavirus Updates: सर गंगाराम अस्पताल ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ने कोरोना नियमों के उल्लंघन मामले में दर्ज FIR के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मामले की सुनवाई 15 जून को होगी.
Jun 13, 2020 11:05 (IST)
Coronavirus India: भारत में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी

कोरोनावायरस महामारी फैलने के बाद से भारत में लगातार दो दिनों से संक्रमण के 10,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों के दोगुना होने में लगने वाला समय बढ़कर अब 17.4 हो गया है, जो कुछ हफ्ते पहले 15.4 दिन था. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लॉकडाउन लागू किए जाने के समय, 25 मार्च को कोविड-19 मामलों के दोगुना होने में लगने वाला समय 3.4 दिन था.
Jun 13, 2020 10:37 (IST)
Coronavirus Updates: 71 लोग कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से जानकारी दी गई है कि शुक्रवार को 2220 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. 71 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
Jun 13, 2020 09:57 (IST)
Coronavirus Updates: शनिवार को दुकानें 5 बजे बंद होंगी

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि राज्य में शनिवार को दुकानें शाम 7 बजे के बजाय 5 बजे बंद होंगी. आवश्यक वस्तुओं की दुकानें 7 बजे तक खुली रहेंगी. रेस्टोरेंट और शराब की दुकानें 8 बजे तक खुलेंगी. लोगों की आवाजाही रात 9 बजे तक होगी.
Jun 13, 2020 09:20 (IST)
Coronavirus India: कोरोना मामलों ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 3,08,993 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,458 नए मामले सामने आए हैं और 386 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं. अभी तक 8,884 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,54,330 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. यह 49.94 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
Jun 13, 2020 08:41 (IST)
Coronavirus India: कोरोना से बचाव को कॉन्टैक्टलेस बेल

मध्य प्रदेश के मंदसौर में नाहरू खान नाम के शख्स ने पशुपतिनाथ मंदिर में एक कॉन्टैक्टलेस घंटी लगाई है. उन्होंने इसके बारे में बताया, 'हम अजाम सुनते हैं तो मैंने सोचा कि हम घंटियों की आवाज भी सुन सकते हैं. ये सेंसर से काम करती है.'
Jun 13, 2020 08:01 (IST)
Coronavirus India: चार माह की मासूम ने कोरोना को हराया

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक चार माह की बच्ची ने कोरोनावायरस को मात दी है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह पिछले 18 दिनों से वेंटिलेटर पर थी. अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शुक्रवार शाम बच्ची को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
Jun 13, 2020 07:32 (IST)
Coronavirus India: चेन्नई निवासी 97 वर्षीय कृष्णामूर्ति ने कोरोना को हराया

चेन्नई निवासी 97 वर्षीय कृष्णामूर्ति ने इस उम्र में कोरोना को मात दी है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 30 मई को उन्हें कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका इलाज चला और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
Jun 13, 2020 07:12 (IST)
गाजियाबाद मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के मरीजों के लिए 400 बिस्तर लगाए गए
 गाजियाबाद के संतोष मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के लिए जिले के अधिकारियों ने 400 बिस्तर लगाए हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
Jun 13, 2020 07:11 (IST)
झारखंड में कोरोना संक्रमण के 57 नये मामले, कुल संख्या 1656 हुई
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 57 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1656 हो गयी है.

Jun 13, 2020 07:11 (IST)
अगले सप्ताह मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री
कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन से देश के धीरे-धीरे बाहर आने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर विचार-विमर्श करेंगे. 
Jun 13, 2020 07:11 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 2,137 मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की संख्या 36 हजार के पार
राष्ट्रीय राजधानी में एक ही दिन में अब तक के सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,137 नए मामले शुक्रवार को सामने आए और इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 36,824 हो गई. 

Jun 13, 2020 07:11 (IST)
राजनाथ सिंह 15 जून को उत्तराखंड में डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे
 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 जून को उत्तराखंड में एक डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे. केंद्र में नरेंद्र मोदी नीत सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने के मौके पर आयोजित रैली को राजनाथ सिंह नयी दिल्ली से संबोधित करेंगे, वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंसीधर भगत और संगठन महासचिव अजय कुमार यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से इसमें हिस्सा लेंगे. 

Jun 13, 2020 07:10 (IST)
पुणे में कोरोना वायरस के 390 नए मामले
महाराष्ट्र के पुणे जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 390 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 11,202 हो गई. 
Jun 13, 2020 07:10 (IST)
बिहार में कोविड-19 के मामले छह हजार के पार
बिहार में शुक्रवार को कोविड-19 के 148 नए मामले सामने आए जिसके साथ यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,096 हो गई.