देश में कोरोना के 42,766 नए केस मिले, एक्टिव केस 1.5 फीसदी से भी कम

Coronavirus Cases Updates: देश में कोरोना वायरस के नए मामले कम हो रहे हैं. शनिवार को कोविड-19 के 42 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

देश में कोरोना के 42,766 नए केस मिले, एक्टिव केस 1.5 फीसदी से भी कम

"Covid-19 Cases in India: एक्टिव केस की संख्या 4 लाख 55 हजार के ऊपर

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में पिछले कुछ समय से कमी देखी जा रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में 42 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही एक्टिव केस में भी कमी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 42,766 नए केस दर्ज किए गए. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 1,206 लोगों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है. अब तक 4,07,145 लोग महामारी की वजह से जान गंवा चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 45,254 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक करीब तीन करोड़ (2,99,33,538) मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं, जो कि राहत की बात है. नए केस में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस भी घटे हैं. देश में सक्रिय मरीजों (Active Cases) की संख्या घटकर 4,55,033 रह गई है, जो कि कुल मामलो ंका 1.48 प्रतिशत है. 

रिकवरी रेट बढ़कर  97.20 प्रतिशत पर पहुंच गया है. वहीं, संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह साप्ताहिक आधार पर 2.34 प्रतिशत पर है. दैनिक संक्रमण दर 2.19 प्रतिशत पर है, जो कि लगातार 19वें दिन 3 प्रतिशत से नीचे बरकरार है.

टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाया जा रहा है. अब तक देश में कुल 42.90 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं. वहीं, देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीन की 37.21 डोज दी गई हैं. पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 30,55,802 खुराकें लगाई गई हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बाजारों में भीड़ बेकाबू, सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह नहीं