पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीन (China) की सेना के साथ हुई झड़प में भारतीय सेना (Indian Army) के एक कर्नल और दो जवानों की जान चली गई. लद्दाख इलाके में पिछले 45 सालों में ये पहली ऐसी घटना है. दोनों देशों के बीच बीते पांच हफ्ते से जो टकराव की स्थिति बनी हुई थी, उसमें तनातनी कम होने की बजाए और बढ़ोतरी हुई है. भारतीय सेना के मुताबिक़ चीनी सेना को भी नुक़सान पहुंचा है. गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद चीन ने 'भारत से एकतरफा कार्रवाई करने या तनाव बढ़ाने से बचने' को कहा है. चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से यह टिप्पणी की गई है. चीन अधिकारियों ने भारत पर अपने क्षेत्र में घुसपैठ का भी आरोप लगाया है.
इस बीच सूत्रों ने यह बताया कि आखिर कल रात को क्या हुआ जिसके बाद स्थिति इतनी बिगड़ गई और बात यहां तक पहुंच गई. सूत्रों के अनुसार भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच कल रात झड़प तब हुई जब चीनी सैनिक समझौते के अनुसार एक स्थान से दूर जाने के लिए तैयार हो रहे थे.
क्या हुआ था कल रात को?
- भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच कल रात झड़प तब हुई जब चीनी सैनिक समझौते के अनुसार एक स्थान से दूर जाने के लिए तैयार हो रहे थे.
- भारतीय कमांडिंग ऑफिसर (कर्नल) पर पत्थरों और लाठियों से हमला किया गया.
- जवाब में भारतीय सैनिकों के साथ हाथापाई हुई.
- हाथापाई कई घंटों तक चली.
- आधी रात के बाद दोनों पक्षों के सैनिक अलग हुए.
- कार्रवाई में एक भारतीय कर्नल समेत 3 जवान शहीद हो गए.
- चीनी पक्ष की तरफ भी कई कई जानें गई हैं.
- हालात को सामान्य करने के लिए गलवान नदी इलाके के प्वाइंट 14 पर वार्ता हुई.
- भिड़ंत का सटीक स्थान स्पष्ट नहीं है.
VIDEO: भारत और चीन के सैनिकों में हिंसक झड़प
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं