विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2016

भारत ने पाकिस्तान में आयोजित प्रौद्योगिकी सम्मेलन का ऐन मौके पर किया बहिष्कार

भारत ने पाकिस्तान में आयोजित प्रौद्योगिकी सम्मेलन का ऐन मौके पर किया बहिष्कार
प्रतीकातमक फोटो
इस्लामाबाद: भारत ने पाकिस्तान में हो रहे अंतर्राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी सम्मेलन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है, जोकि दोनों पड़ोसियों के बीच बढ़े तनाव का नवीनतम संकेत है.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र से संबंद्ध संस्था की गवर्निग काउंसिल के इस तीन दिवसीय सम्मेलन में पहले भाग लेने की मंजूरी दे दी थी, जिसे एशिया प्रशांत क्षेत्र में छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों से प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है. यह सम्मेलन इस्लामाबाद में सोमवार से शुरू हो गया है.

मंत्रालय के एक अधिकारी ने यहां मीडिया को बताया, "सम्मेलन शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने अपना दौरा रद्द कर दिया और इसका कारण प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख का फूड प्वायजनिंग का शिकार होना बताया."

भारत के अलावा बांग्लादेश और ईरान ने भी इस सम्मेलन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है. चीन, फिजी, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, समोआ, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, थाइलैंड और वियतनाम इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंतर्राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी सम्मेलन, भारत-पाक संबंध, भारत-पाकिस्तान में तनाव, India-Pakistan Relations, India-Pakistan Dilougue, India-Pakistan Border, International Tech Meet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com