भारत ने चीन के पोतों से जल्द ईरान की ओर से जाने को कहा

भारत ने चीन के पोतों से जल्द ईरान की ओर से जाने को कहा

चीनी युद्धपोत की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

भारत ने चीन के मत्स्य पोतों को गुजरात के दिवू तट से जल्द से जल्द से ईरान के समुद्री क्षेत्र की ओर जाने की सलाह दी है।

रक्षा विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (चीन) और चीन के पोतों को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द ईरान की ओर ठिकाना लें। पोतों की स्थिति और आवागमन पर नजर रखी जा रही है।’’

इससे पहले भारतीय तटरक्षक अधिकारियों ने कहा था कि चीन के मत्स्य पोतों ने दिवू में शरण ले ली है क्योंकि समुद्र में खराब हालात के कारण वे आगे नहीं जा पा रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पीआरओ ने कहा कि चीन के करीब 10 पोत दिवू और माधवड खाड़ी में खड़े हुए हैं।