विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2021

गुजराती कारोबारी के 23 ठिकानों पर IT का छापा, 518 करोड़ रुपये के हीरे के अवैध लेनदेन का खुलासा 

डेटा के शुरुआती एनालिसिस में पता चला है कि अनगाडिया फर्मों के माध्यम से कारोबारी ने बेहिसाब नकदी और स्टॉक का कारोबार किया है. डेटा में बेहिसाब नकदी, संपत्ति की खरीद, बेहिसाब आय का निवेश और पिछले पांच वर्षों के बेहिसाब स्टॉक का भी पता चला है. आंकड़ों के प्राथमिक विश्लेषण से पता चला है कि इस अवधि में कारोबारी ने 518 करोड़ रुपये के हीरों का अवैध कारोबार किया है.

गुजराती कारोबारी के 23 ठिकानों पर IT का छापा, 518 करोड़ रुपये के हीरे के अवैध लेनदेन का खुलासा 
आय कर विभाग ने गुजरात के एक बड़े हीरा व्यवसायी के 23 ठिकानों पर छापा मारा है. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली:

आयकर विभाग (Income Tax Department) ने कर चोरी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर 22 सितंबर को गुजरात (Gujarat) के एक प्रमुख हीरा निर्माता और निर्यातक के परिसरों पर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया. समूह हीरे के कारोबार के अलावा टाइल्स बनाने का भी कारोबार करता है. विभाग के अधिकारियों ने गुजरात के सूरत, नवसारी, मोरबी और वांकानेर और महाराष्ट्र में मुंबई समेत कुल 23 परिसरों पर छापा मारा.

तलाशी के दौरान अधिकारियों ने कागज के साथ-साथ डिजिटल रूप में जब्त किए गए बेहिसाब डेटा को जब्त किया है, जिसे सूरत, नवासारी, मुंबई में अपने विश्वसनीय कर्मचारियों की हिरासत में गुप्त स्थानों पर छुपा कर रखा गया था. डेटा में बेहिसाब खरीद, बेहिसाब बिक्री, जिसके लिए बेहिसाब कैश का लेनदेन हुआ है, का जिक्र है. 

डेटा के शुरुआती एनालिसिस में पता चला है कि अनगाडिया फर्मों के माध्यम से कारोबारी ने बेहिसाब नकदी और स्टॉक का कारोबार किया है. डेटा में बेहिसाब नकदी, संपत्ति की खरीद, बेहिसाब आय का निवेश और पिछले पांच वर्षों के बेहिसाब स्टॉक का भी पता चला है. आंकड़ों के प्राथमिक विश्लेषण से पता चला है कि इस अवधि में कारोबारी ने 518 करोड़ रुपये के हीरों का अवैध कारोबार किया है.

स्टील निर्माता के 44 ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड, 175.5 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति का खुलासा

इसके अलावा, डेटा से पता चलता है कि निर्धारिती ने बेहिसाब हीरा बिक्री की है. इसके बही-खाते में 2,742 करोड़ रुपये के छोटे हीरे दर्ज हैं, जिसके खिलाफ खरीद का बड़ा हिस्सा नकद में किया गया था, और खरीद बिल सही तरीके से नहीं लिए गए थे.

इसके अलावा, कारोबारी कच्चे हीरे की खरीद  हांगकांग में पंजीकृत अपनी कंपनी के माध्यम से कर रहा था और तैयार बड़े हीरे की निर्यात बिक्री भी कर रहा था, जिसे प्रभावी रूप से भारत से ही नियंत्रित और प्रबंधित किया जाता था. डेटा से पता चलता है कि निर्धारिती ने पिछले दो वर्षों में 1040 करोड़ रुपये की खरीदारी की है.

दिल्ली-नोएडा से 37 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन, कोकीन जब्त, गुजरात कनेक्शन खंगाल रही एजेंसी

तलाशी अभियान के दौरान 81 करोड़ की बेहिसाब आय और 1.95 करोड़ रुपये की ज्वेलरी जब्त की गई है. इसके अलावा 8900 कैरेट के बेहिसाब हीरे का स्टॉक भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 10.98 करोड़ रुपये है. इनके अलावा बैंकों में कई लॉकर्स का भी पता चला है. फिलहाल डेटा की एनालिसिस जारी है.

आयकर विभाग ने 23 सितंबर को चेन्नई स्थित दो निजी सिंडिकेट फाइनेंसिंग समूहों के 35 ठिकानों पर भी छापेमारी की है.  तलाशी के दौरान फाइनेंसरों और उनके सहयोगियों के परिसर में मिले सबूतों से पता चला है कि इन समूहों ने तमिलनाडु में विभिन्न बड़े कॉरपोरेट घरानों और व्यवसायों को उधार दिया है, जिनमें से एक बड़ा हिस्सा नकद में है. इसके बादले समूह हाई रेट पर इंटरेस्ट वसूल करता था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com