आयकर विभाग (Income Tax Department) के नए पोर्टल के पिछले दो दिन से ‘अनुपलब्ध' रहने के बीच इन्फोसिस ने रविवार देर शाम कहा कि आपात रखरखाव पूरा कर लिया गया है और अब यह उपलब्ध है. इन्फोसिस द्वारा विकसित और नए आयकर दाखिल करने के पोर्टल ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इन्कमटैक्स.जीओवी.इन' को सात जून को शुरू किया गया था. शुरुआत से ही पोर्टल को लेकर दिक्कतें आ रही हैं. प्रयोगकर्ता लगातार इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि या तो पोर्टल अनुपलब्ध है या काफी धीमी रफ्तार से काम कर रहा है आयकर विभाग की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया कि पोर्टल शनिवार से ही उपलब्ध नहीं है.
इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल में अब भी आ रही दिक्कतें, सरकार ने इंफोसिस के CEO को किया तलब
इन्फोसिस इंडिया की बिजनेस यूनिट के ट्विटर हैंडल ''इन्फोसिस इंडिया बिजनेस'' ने रविवार शाम को ट्वीट कर कहा कि ''आयकर विभाग के पोर्टल का आपात रखरखाव कार्य पूरा कर लिया गया है और अब यह पोर्टल फिर से उपलब्ध है. करदाताओं को हुई इस असुविधा के लिए हमें खेद है.''
Income Tax के मामलों में शिकायत के लिए इन ईमेल आईडी का करें इस्तेमाल, आयकर विभाग ने दी सुविधा
गौरतलब है कि पोर्टल में लगातार आ रही दिक्कतों के बीच वित्त मंत्रालय ने पोर्टल बनाने वाली सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सलिल पारेख को सोमवार को तलब किया है. पारेख को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है. उन्हें वित्त मंत्री को बताना होगा कि दो महीने बाद भी पोर्टल पर समस्याएं क्यों कायम हैं और उनका हल क्यों नहीं हो पा रहा?
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं