तेलंगाना (Telangana) के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि रविवार को महबूबाबाद जिले में एक पुलिसकर्मी (Telangana Police) ने उसकी आठ साल की बेटी के सामने उसके साथ कथित तौर पर मारपीट की. उसके बाद दोनों के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सब-इंस्पेक्टर रैंक से ऊपर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ गरमागरम बहस में पीड़ित शख्स (अपनी आठ साल की बेटी को पकड़े हुए) दावा कर रहा है कि हेलमेट नहीं पहनने पर उसे थप्पड़ मारा गया और रोका गया. हालांकि, इस कथित हमले का कोई वीडियो उपलब्ध नहीं है.
ऑनलाइन साझा किए गए वीडियो में राहगीरों को रोकते हुए पीड़ित की पहचान श्रीनिवास के रूप में हुई है जो पुलिस के साथ इस बात पर तर्क कर रहा है कि पुलिस को मारने का अधिकार किसने दिया. वीडियो में वह कथित तौर पर तेलुगू में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पुलिस रोक सकती है, फाइन कर सकती है लेकिन मार नहीं सकती.
Proud of this #BraveCitizen who stood up to question arrogance of & violence by man in uniform; citizens deserve respect & dignity; fear cannot be the tool for policing; how many of these policemen can question a political VIP for similar / greater offences? @ndtv @ndtvindia https://t.co/VAcK4aaMIa
— Uma Sudhir (@umasudhir) December 6, 2021
श्रीनिवास की बात सुनकर राहगीर वहां जमा हो जाते हैं और उसका समर्थन करने लगते हैं. कुछ लोग पुलिस के साथ हो रही बहस का वीडियो बनाने लगते हैं. तभी पुलिस वाले भीड़ को वहां से हटा देते हैं.
कर्नाटक और तेलंगाना के कॉलेजों के 'पॉजिटिव' मामलों ने ओमिक्रॉन को लेकर चिंता बढ़ाई, 10 खास बातें
एक अन्य वीडियो में श्रीनिवास (लाल टी-शर्ट में) पुलिस अधिकारी के साथ बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. श्रीनिवास के इर्दगिर्द लोगों की एक छोटी सी भीड़ खड़ी है, जिसे कुछ अन्य पुलिसकर्मियों ने रोक रखा है.
श्रीनिवास और उनकी बेटी कथित तौर पर सब्जी खरीदने जा रहे थे, तभी एक पुलिस कांस्टेबल ने उन्हें हेलमेट नहीं पहनने पर रोका. सब-इंस्पेक्टर मुनिरुल्लाह ने बीच-बचाव किया और कथित तौर पर उनकी बेटी के सामने उन्हें थप्पड़ मार दिया. वीडियो में श्रीनिवास पूछते नजर आ रहे हैं, "तुम मुझ पर जुर्माना लगा सकते हो... चालान करो... लेकिन तुम मुझे क्यों मारोगे?" श्रीनिवास की आठ साल की बेटी यह देखकर डर जाती है और रोने लगती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं