नासिक कुंभ मेले में उमड़े लोग
नासिक:
ऐसे में जब नासिक में चल रहे कुंभ मेले के दौरान नासिक और त्रयंबकेश्वर नगरों में 29 को होने वाले पहले शाही स्नान का समय नजदीक आ रहा है यहां का जिला प्रशासन आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयारियां करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है।
जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह कुश्वाह ने बताया कि वैष्णव सम्प्रदाय के दिगम्बर, निरमोही और निर्वाणी अखाड़ों के हजारों महंत और साधु नासिक में पहला पवित्र स्नान करेंगे जबकि शैव सम्प्रदाय के 10 अखाड़ों के महंत और साधु यहां से 30 किलोमीटर दूर त्रयंबकेश्वर में पवित्र स्नान करेंगे।
देखें रात में नासिक कुंभ की कुछ बेहतरीन तस्वीरें...
(इनपुट एजेंसी से भी...)
जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह कुश्वाह ने बताया कि वैष्णव सम्प्रदाय के दिगम्बर, निरमोही और निर्वाणी अखाड़ों के हजारों महंत और साधु नासिक में पहला पवित्र स्नान करेंगे जबकि शैव सम्प्रदाय के 10 अखाड़ों के महंत और साधु यहां से 30 किलोमीटर दूर त्रयंबकेश्वर में पवित्र स्नान करेंगे।
देखें रात में नासिक कुंभ की कुछ बेहतरीन तस्वीरें...
(इनपुट एजेंसी से भी...)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नासिक कुंभ, शाही स्नान, त्रयंबकेश्वर, नासिक कुंभ की तस्वीरें, Nashik Ku, Nashik Kumbh Mela 2015, Shahi Snan, Trimbakeshwar, Nashik Kumbh Mela In Pics