विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2015

नजफगढ़: पति की हत्या कर शव बेड के नीचे छुपाया, फिर टैंकर में डाला

नजफगढ़: पति की हत्या कर शव बेड के नीचे छुपाया, फिर टैंकर में डाला
फाइल फोटो
नजफगढ़: दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक महिला ने अपने पति ओम भारद्वाज की 15 अगस्त की रात को हत्या कर दी। सूचना के मुताबिक, पत्नी ने पति की हत्या करके उसके शव को बेड के नीचे दबा दिया था।

अगले दिन जब बच्चे स्कूल के लिए चले गए, तब महिला ने शव को उठाकर घर के वाटर सेफ्टी टैंक में डाल दिया। महिला ने टैंक के ऊपर सीमेंट भी लगा दिया ताकि किसी को पता न चले। लेकिन, 2-3 दिन बाद जब यहां से बदबू आने लगी तो पुलिस को सूचित किया गया।

सूचना के मुताबिक, महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और फिलहाल वह पुलिस कस्टडी में है। महिला का पति प्राइवेट कंपनी में काम करता था। महिला का कहना है कि वह पति की शराब पीने की आदत से परेशान थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अपराध, नजफगढ़, हत्या, Murder, Najafgarh, Crime, Hindi News, Hindi Samachar, हिन्दी न्यूज, हिन्दी समाचार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com