विज्ञापन
This Article is From May 28, 2016

इसरो जून में एक ही मिशन के तहत रिकॉर्ड 22 उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा

इसरो जून में एक ही मिशन के तहत रिकॉर्ड 22 उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा
प्रतीकात्मक फोटो
बेंगलुरु: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शनिवार को कहा कि वह अगले महीने एक ही मिशन में रिकॉर्ड 22 उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा।

कारटेग्राफिक श्रृंखला का उपग्रह भी प्रक्षेपित होगा
इसरो के अध्यक्ष किरण कुमार ने बताया, ‘फिर से इस्तेमाल किए जाने लायक मौजूदा प्रक्षेपण यान के बाद हमें जो अगला प्रयोग करना है, उसके बारे में चिंता करनी है। इसके अलावा, अगले महीने हम एक ऐसा प्रक्षेपण करने जा रहे हैं जिसमें हम करीब 22 उपग्रह प्रक्षेपित करेंगे। काटरेग्राफिक श्रृंखला का भी एक उपग्रह प्रक्षेपित किया जाएगा ।’ फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफकेसीसीआई) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने कहा कि 22 उपग्रहों में से तीन भारतीय हैं और शेष वाणिज्यिक हैं। किरण कुमार ने कहा, ‘अगले महीने के अंत में प्रक्षेपण किया जाना है ।’

इसरो ने 2008 में एक मिशन में प्रक्षेपित किए थे 10 उपग्रह
इससे पहले, विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक के शिवन ने कहा था कि इसरो के पीएसएलवी सी34 को प्रक्षेपण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें अमेरिका, कनाडा, इंडोनेशिया और जर्मनी के उपग्रह सह-यात्री के तौर पर शामिल होंगे। इसरो ने 2008 में एक ही मिशन में 10 उपग्रहों को प्रक्षेपित किया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, इसरो, एक मिशन में 22 उपग्रहों का प्रक्षेपण, जून में मिशन, ISRO, ISRO Would Launch 22 Satellites, Mission In June