भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 45,576 नए COVID-19 केस, 585 की मौत

भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. देश में संक्रमितों की संख्या 89 लाख पार हो गई है.

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 45,576 नए COVID-19 केस, 585 की मौत

देश में कोरोना के मामले 89 लाख पार हो गए हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • देश में कोरोना मामले 89 लाख पार
  • 24 घंटे में 45,576 नए कोरोना केस
  • देश में कोरोना के 4,43,303 एक्टिव केस
नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 5.62 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 13.49 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 89 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 89,58,483 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 45,576 नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों में 48,493 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 585 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 83,83,602 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,31,578 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 4.5 लाख से नीचे है. इस समय देश में 4,43,303 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 93.58 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 4.43 फीसदी है. डेथ रेट 1.46 प्रतिशत है. 18 नवंबर को 10,28,203 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 12,85,08,389 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

भारत के लिए कोविड-19 का प्रोटीन आधारित संभावित टीका सबसे उपयुक्त होगा : वैज्ञानिक

राजधानी दिल्ली की बात करें तो वहां कोरोना की तीसरी वेव चल रही है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है.  बुधवार रात जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में एक दिन में कोरोना से रिकॉर्ड मौतें हुईं. बुधवार को समाप्त 24 घंटों में दिल्ली में 131 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इन 24 घंटों में कोरोना के 7,486 नए मामले सामने आए. कुल मामलों की संख्या 5 लाख पार हो गई. दिल्ली में COVID-19 का रिकवरी रेट 89.98 फीसदी है. एक्टिव मरीजों का प्रतिशत 8.43 और डेथ रेट 1.58 फीसदी है. पॉजिटिविटी रेट 12.03 प्रतिशत है.

VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com