गुरुग्राम जिले में कोरोना से सुरक्षा का चक्र मजबूत, 100 प्रतिशत योग्य आबादी का हुआ टीकाकरण

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में कोविड से बचाव के लिए 128 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली व 100 फीसदी लोगों को लगी दूसरी डोज़, सीएमओ डॉ वीरेंद्र यादव ने दिया ब्यौरा

नई दिल्ली:

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित रहा गुरुग्राम जिला आज कोरोना के खिलाफ सौ प्रतिशत टीकाकरण कवरेज हासिल करने वाला हरियाणा व एनसीआर का पहला जिला बन गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिला में 128 प्रतिशत आबादी को पहली व 100 प्रतिशत लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी है. गुरुग्राम जिला के सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने आज अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि गुरुग्राम जैसा जिले में फ्लोटिंग जनसंख्या एक मुख्य मुद्दा है. ऐसे में जिले में सौ प्रतिशत आबादी का टीकाकरण होना स्वयं में एक नया कीर्तिमान है. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में गुरुग्राम जिला प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित रहा था लेकिन जिस तरीके से जिलावासियों व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दृढ़ निश्चय के साथ कोरोना के कुचक्र को तोड़ने व टीकाकरण अभियान को पूर्णता के शिखर तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया है वह देश के बड़े शहरों व प्रदेश के अन्य जिलों के लिए प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त करेगा.

डॉ यादव ने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने समाज के प्रत्येक वर्ग का टीकाकरण करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के तहत काफी नई पहल की थीं जो आगे चलकर देश के अन्य शहरों में भी लागू की गईं. इनमें मॉल में ड्राइव थ्रू, थर्ड जेंडर का टीकाकरण प्रमुख है. उन्होंने कहा कि सौ प्रतिशत टीकाकरण केवल एक माइलस्टोन है. वैक्सीनेशन की प्रक्रिया अभी जारी रहेगी. इसके साथ ही जिले में विभिन्न क्षेत्रों में हजार- हजार की संख्या में सर्वे किया जाएगा जिसमें वैक्सीनेशन से अछूते रहे लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.

डॉ यादव ने कहा कि जिले में बच्चों की जनसंख्या का डेटा एकत्रित किया जा रहा है. भविष्य में बच्चों को लगने वाले कोरोना वायरस के टीके के लिए 0 से 6 वर्ष व 06 वर्ष से 18 वर्ष की आयु तक के बच्चों का डेटा एकत्रित किया जा रहा है. ताकि जैसे ही बच्चों के टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की जाए, उसको जल्द ही रफ्तार दी जा सके.

जिले में टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे उप सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह ने इस पूरे अभियान की आंकड़ों सहित जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसी वर्ष 16 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाने के साथ शुरू हुए इस अभियान को सौ प्रतिशत आबादी तक ले जाने में टीकाकरण के 40 हजार 441 सेशन आयोजित किए गए. वहीं 3 नवंबर से शुरू किए गए 'हर घर दस्तक' अभियान में जिले के 6 लाख 97 हजार 672 घरों में जाकर 2 लाख 53 हजार 357 लोगों का टीकाकरण किया गया. जिले में गर्भवती महिलाओं के लिए प्रत्येक माह की 9 तारीख को सेशन आयोजित कर 8 हजार 431 महिलाओं को कोरोना रोधी वैक्सीन दी गई.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

डॉ एमपी सिंह ने जिले में लगाई गई 41 लाख 28 हजार 596 डोज़ का आंकड़ों सहित विवरण दिया. उन्होंने बताया कि जिले में 44 हजार 362 हेल्थ वर्कर्स को पहली व 44 हजार 453 को दूसरी, वहीं 45 हजार 984 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली व 49 हजार 432 को दूसरी डोज़ दी गई है. जिले में उम्रवार वैक्सीनेशन के बारे में उन्होंने बताया कि जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के 16 लाख 40 हजार 210 लोगों को पहली व 12 लाख 14 हजार 84 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई है. वहीं 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 3 लाख 76 हजार 826 को पहली व 3 लाख 13 हजार 816 लोगों को दूसरी डोज़ दी गई. 60 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के 2 लाख 12 हजार 338 को पहली व 1 लाख 87 हजार 91 को टीके की दूसरी डोज़ दी गई है. उन्होंने कहा कि जिले में वैक्सीनेशन अभियान अभी भी जारी है.