विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2015

पहली बार दिल्ली से बाहर होगा संयुक्त कमांडर सम्मेलन, INS विक्रमादित्य करेगा मेजबानी

पहली बार दिल्ली से बाहर होगा संयुक्त कमांडर सम्मेलन, INS विक्रमादित्य करेगा मेजबानी
नई दिल्ली: तीनों सेनाओं का संयुक्त कमांडर सम्मेलन अगले महीने कोच्चि में भारत के आधुनिकतम विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर होगा जो राष्ट्रीय राजधानी के बाहर किसी बड़े रक्षा सम्मेलन की मेजबानी करने वाला पहला स्थान होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अक्टूबर में यहां संयुक्त कमांडर सम्मेलन में अपने भाषण में सुझाव दिया था कि सशस्त्र बल इस तरह के सम्मेलन केवल नई दिल्ली में करने के बजाय जहाजों पर या एयर-बेसों पर कर सकते हैं।

रक्षा सूत्रों ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिसंबर को भारत के आधुनिकतम विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर वार्षिक संयुक्त कमांडर सम्मेलन को संबोधित करेंगे।' वैसे सम्मेलन अक्टूबर में आयोजित किया जाना था, लेकिन बिहार चुनाव की वजह से इसे टाल दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त कमांडर, कोच्चि, आईएनएस विक्रमादित्य, विमानवाहक पोत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, INS Vikramaditya, Combined Commanders Conference, Kochchi, PM Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com