विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2018

आरएसएस की महत्वपूर्ण बैठक आज से, सरकार्यवाह का चुनाव 10 मार्च को

संघ की सर्वोच्च निर्णायक संस्था अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की महत्वपूर्ण बैठक नागपुर में होगी

आरएसएस की महत्वपूर्ण बैठक आज से, सरकार्यवाह का चुनाव 10 मार्च को
राष्ट्रीय स्यंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक शुक्रवार को नागपुर में शुरू होगी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी का तीन साल का तीसरा कार्यकाल हो रहा पूरा
2009 से सरकार्यवाह जोशी को एक और कार्यकाल मिलने की संभावना
सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के अगला सरकार्यवाह बनने की चर्चा
नई दिल्ली: आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार से नागपुर में होगी. प्रतिनिधि सभा संघ की सर्वोच्च निर्णायक संस्था है. इस बैठक में संघ के महासचिव या सरकार्यवाह का चुनाव होगा. दस मार्च को यह चुनाव होगा.

मौजूदा सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी का तीन साल का तीसरा कार्यकाल पूरा हो रहा है. वे 2009 से सरकार्यवाह हैं. यह भी संभावना है कि उन्हें एक कार्यकाल और मिले. उनके उत्तराधिकारी के तौर पर सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले का नाम लिया जा रहा है. होसबोले पीएम नरेंद्र मोदी के क़रीबी माने जाते हैं. नया सरकार्यवाह अपनी टीम का गठन करता है.

VIDEO : युद्ध के हालात के लिए तैयार स्वयंसेवक

प्रतिनिधि सभा की बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होने की संभावना है. इसमें संघ के अगले तीन साल का कार्यक्रम और एजेंडा भी तय किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: