डॉक्टरों के खिलाफ नहीं थमी हिंसा, तो 23 अप्रैल को 'ब्लैक डे' मनाएगा IMA, 22 तारीख को देशभर के डॉक्टर जलाएंगे कैंडल

IMA के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राजन शर्मा की ओर से देशभर के डॉक्टरों और अस्पतालों से 23 अप्रैल को 'ब्लैक डे' मनाने के लिए कहा गया है.

डॉक्टरों के खिलाफ नहीं थमी हिंसा, तो 23 अप्रैल को 'ब्लैक डे' मनाएगा IMA, 22 तारीख को देशभर के डॉक्टर जलाएंगे कैंडल

कोरोना वॉरियर्स पर हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • IMA 23 अप्रैल को मनाएगा 'ब्लैक डे'
  • 22 अप्रैल को कैंडल जलाएंगे डॉक्टर-अस्पताल
  • IMA ने की केंद्रीय कानून लागू करने की मांग
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच अच्छी खबर यह है कि हर रोज इस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. देश में कोरोना संकट के बीच कोरोना वॉरियर्स पर हमलों की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और अस्पतालों पर हो रहे हमलों से खासा नाराज है. IMA ने डॉक्टरों के साथ हो रही हिंसा के खिलाफ 23 अप्रैल को 'ब्लैक डे' मनाने की घोषणा की है.

IMA के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राजन शर्मा की ओर से देशभर के डॉक्टरों और अस्पतालों से 23 अप्रैल को 'ब्लैक डे' मनाने के लिए कहा गया है. डॉक्टर शर्मा की ओर से एक नोट जारी कर कहा गया है कि अगर सरकार व्हाइट अलर्ट के बाद भी डॉक्टरों और अस्पतालों के खिलाफ हो रही हिंसा पर केंद्रीय कानून लागू करने में विफल रहती है, तो आईएमए 23 अप्रैल को 'काला दिवस' घोषित करेगा. देश के सभी डॉक्टर काले बैज के साथ काम करेंगे.

आईएमए ने सरकार से मांग की है कि सुरक्षित कार्यस्थलों के लिए हमारी वैध जरूरतों को पूरा करना होगा. डॉक्टरों के साथ गाली-गलौज और हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए. व्हाइट अलर्ट के तहत सभी डॉक्टर व्हाइट कोट पहनकर 22 अप्रैल की रात 9 बजे मोमबत्ती जलाकर विरोध दर्ज कराएंगे. IMA की ओर से यह भी कहा गया है कि अगर 'ब्लैक डे' के बाद भी सरकार ने उनकी मांग को अनसुना किया तो वह जल्द आगे की रणनीति तैयार करेंगे.

VIDEO: असम में इस्तेमाल नहीं होंगी चीन से मंगाईं PPE किट्स

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत