आज सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें मांग की गई थी कि कॉलेजियम के जरिये जिन जजों की नियुक्ति होती है, उसे वेबसाइट पर सार्वजनिक किया जाए। इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
वहीं, आज चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया आरएम लोढ़ा ने कॉलेजियम सिस्टम पर चल रही चर्चाओं पर नाराज़गी जताई है।
उन्होंने कहा कि कॉलेज़ियम सिस्टम के ख़िलाफ़ अभियान चलाया जा रहा है। ये अभियान न्यायपालिका की साख़ के लिए ख़तरा है। भगवान के लिए लोगों का भरोसा न्यायपालिका से न डिगाएं। कोई भी संपूर्ण नहीं होता। समाज भी नहीं, हम भी समाज का हिस्सा हैं। मैं कॉलेजियम के जरिये पहले बैच में चुना गया, जस्टिस रोहिंग्टन आख़िर में चुने गए। अगर कॉलेजियम सही नहीं तो हम भी सही नहीं। अगर कॉलेजियम सिस्टम फेल हो गया तो अब सब फेल हो जाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं