
प्रकाश जावड़ेकर (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जरूरी मुद्दों पर स्मृति ईरानी पर सलाह लेंगे।
पीएम मोदी के विजन पर काम करेंगे।
शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार लाने पर काम करेंगे।
जावड़ेकर ने कहा कि मेरे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। मैं खुले दिल से सबके सुझाओं का स्वागत करता हूं। जावड़ेकर ने कहा कि वह स्मृति ईरानी द्वारा आरंभ किए गए सभी अच्छे कामों को आगे ले जाएंगे। जावड़ेकर ने कहा, "मैं छात्र आंदोलन की उपज हूं, इसलिए हम हमेशा सबसे बात करेंगे। जब संवाद हो रहा होगा तो फिर आंदोलन की जरूरत ही नहीं रहेगी।"
शिक्षा के भगवाकरण का आरोप झेलने वाली पार्टी बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि शिक्षा में पार्टी राजनीति की कोई जगह नहीं है। यह सबके लिए महत्वपूर्ण विषय है।
जावड़ेकर ने कहा कि वह शिक्षा को व्यक्ति का उद्धारकर्ता मानते हैं, एक बदलाव लाने का माध्यम मानते हैं। इसलिए जरूरी है कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए और इसे ज्यादा तर्कसंगत बनाया जाए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शिक्षा को लेकर एक विजन है जिसे वह अपनी नीति में शामिल करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, मोदी मंत्रिमंडल, मोदी कैबिनेट, स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर, मानव संसाधन मंत्रालय, शिक्षा मंत्री, Narendra Modi, Modi Cabinet, Smriti Irani, Prakash Javdekar, HRD Ministry, Education Minister