विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2018

इस वजह से उत्तराखंड के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से दो सुखोई विमान उड़ाएगी वायुसेना

अपनी भावी जरुरतों को ध्यान में रखकर विकल्पों का विस्तार करने के लिए वायुसेना पहली बार उत्तराखंड के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से दो सुखोई लड़ाकू विमानों का संचालन करेगी

इस वजह से उत्तराखंड के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से दो सुखोई विमान उड़ाएगी वायुसेना
सुखोई- 30 (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अपनी भावी जरुरतों को ध्यान में रखकर विकल्पों का विस्तार करने के लिए वायुसेना पहली बार उत्तराखंड के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से दो सुखोई लड़ाकू विमानों का संचालन करेगी. वायुसेना ने कहा कि सोमवार से दो दिन के लिए इस हवाई अड्डे से सुखोई -30 एमकेआई जेट विमानों का संचालन होगा.

यह भी पढ़ें - सुखोई-30 लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाली देश की पहली महिला रक्षा मंत्री होंगी निर्मला सीतारमण

उसने एक बयान में कहा, ‘नागरिक हवाई अड्डे को वायुसेना द्वारा सक्रिय करने के नियमित अभ्यास के तहत दो एसयू-30 एमकेआई विमानों की एक टुकड़ी देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से उड़ान भरेगी.’ यह कदम चीनी सैनिकों द्वारा 4000 किलोमीटर लंबी भारत चीन सीमा पर अपनी आक्रामकता बढ़ाये जाने के बीच उठाया गया है. उत्तराखंड भी इस सीमा पर स्थित है.

VIDEO: रक्षा मंत्री ने सुखोई 30 में भरी उड़ान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com