'खुलासा मैं कर दूंगा...चेहरा दिखना मुश्किल हो जाएगा' चीन के मुद्दे पर राजनाथ सिंह का राहुल गांधी को जवाब

राजनाथ सिंह यहीं नहीं रुके, चीन का मुद्दा और 1962 का जिक्र ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता था. तो उन्होंने भी अपनी बात को खत्म करने से पहले ये जिक्र भी कर दिया.

'खुलासा मैं कर दूंगा...चेहरा दिखना मुश्किल हो जाएगा' चीन के मुद्दे पर राजनाथ सिंह का राहुल गांधी को जवाब

पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) में कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा चीनी सेना के भारतीय सीमा के अंदर घुसने के आरोपों का आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने करारा जवाब दिया. पटना में एनडीए की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के बयानों पर चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर मैंने खुलासा कर दिया तो चेहरा दिखाना मुश्किल हो जाएगा.

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार चीन के साथ जारी गतिरोध को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. राहुल गांधी अपनी हर चुनावी रैली में कह रहे हैं कि चीन कई वर्ग किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुस आया है.

इन्हीं आरोपों का जवाब देते हुए रक्षा मंत्री ने राजनाथ सिंह ने कहा, 'आज कुछ राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के द्वारा, कांग्रेस के द्वारा...हमारे सेना के जवानों के शौर्य और पराक्रम पर सवालिया निशान लगाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि चीन आकर 1200 वर्ग किलोमीटर जमीन कब्जा कर ली. खुलासा मैं कर दूंगा...चेहरा दिखाना मुश्किल हो जाएगा... '

राजनाथ सिंह यहीं नहीं रुके, चीन का मुद्दा और 1962 का जिक्र ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता था. तो उन्होंने भी अपनी बात को खत्म करने से पहले ये जिक्र भी कर दिया. रक्षा मंत्री ने आगे कहा, 'आप पढ़े-लिखे लोग है, 1962 से लेकर 2013 तक का इतिहास उठाकर देख लीजिए. मैं रक्षा मंत्री होने के नाते सीना ठोककर कहना चाहता हूं...हमारे सेना के जवानों ने इस बार जिस शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया है देश का मस्तक गर्व के साथ ऊंचा उठता है.'  

राहुल गांधी ने 21 अक्टूबर को भी संवाददाताओं से कहा था, ‘‘पिछले कुछ महीने में क्या आपने उन्हें चीन शब्द बोलते हुए सुना है? आपको क्या लगता है वह क्यों नहीं कह रहे हैं? प्रधानमंत्री चीन का जिक्र क्यों नहीं कर रहे. इसलिए कि वह नहीं चाहते कि देश के लोगों का ध्यान इस तथ्य की ओर जाए कि चीनियों ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है.''

यह भी पढ़ें- 'PM मोदी के लिए 8400 करोड़ का जहाज और जवानों को नॉन बुलेट प्रूफ ट्रक', राहुल गांधी का तंज

उन्होंने प्रधानमंत्री से यह भी पूछा था कि वह कब तक हमारे क्षेत्र से चीनियों को बाहर करने की सोच रहे हैं. गांधी ने कहा था, ‘‘क्या आपको लगता है कि अभी इससे बड़ा कोई मुद्दा है. यह सबसे बड़ा मुद्दा है और प्रधानमंत्री इस बारे में एक शब्द नहीं कह रहे.'' उन्होंने कहा, ‘‘क्यों? प्रधानमंत्री भारत माता के भूभाग के बारे में एक शब्द क्यों नहीं बोल रहे. अजीब बात है.''

बिहार चुनाव : रैली में बोले राहुल गांधी- PM मोदी ने वीरों का अपमान किया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com