विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 13, 2022

"मैंने अपना दस्तार हटाने से इंकार कर दिया": केंद्रीय मंत्री ने 2010 में अमेरिकी हवाई अड्डे पर घटा वाकया किया शेयर

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, "दस्तार या पगड़ी आस्था का प्रतीक है और हम सिखों के लिए गर्व और पहचान का प्रतीक है," उन्होंने अमेरिकी हवाई अड्डे पर 2010 की एक घटना को याद किया, जहां उन्होंने अपनी पगड़ी को हटाने से इनकार कर दिया था या किसी को भी इसे छूने की अनुमति नहीं दी थी.'

Read Time: 3 mins
"मैंने अपना दस्तार हटाने से इंकार कर दिया": केंद्रीय मंत्री ने 2010 में अमेरिकी हवाई अड्डे पर घटा वाकया किया शेयर
2010 में, हरदीप पुरी संयुक्त राष्ट्र में भारत के दूत थे.
नई दिल्ली:

अंतर्राष्ट्रीय पगड़ी दिवस (International Turban Day) या सिख दस्तार दिवस के अवसर पर आज केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri) ने सिखों के लिए दस्तार या पगड़ी के महत्व के बारे में सोशल मीडिया (Social Media) पर लिखा है. केंद्रीय मंत्री ने सिख धर्म के प्रति सम्मान और समुदाय के सदस्यों के प्रति स्नेह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी प्रशंसा की गई.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कू पर लिखा कि, "दस्तार या पगड़ी आस्था का प्रतीक है और हम सिखों के लिए गर्व और पहचान का भी," उन्होंने अमेरिकी हवाई अड्डे पर 2010 की एक घटना को याद किया, जहां उन्होंने अपनी पगड़ी को हटाने से इनकार कर दिया था या किसी को भी इसे छूने की अनुमति नहीं दी थी. जिसके बाद ये मामला सुर्खियों में छा गया था. 

सिख पहचान की रक्षा के लिए मंत्री की प्रशंसा करने वालों में उनकी पत्नी भी शुमार थीं. केंद्रीय मंत्री की पत्नी लक्ष्मी एम पुरी ने एक ट्वीट में कहा कि पुरी गर्व से पगड़ी पहनते हैं. वास्तव में एक दस्तर के महत्व को समझें जिसे हरदीप पुरी जी गर्व से पहनते हैं और जोश से रक्षा करते हैं. जिसके लिए उन्हें दुनिया से भिड़ते देखा गया है," ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) की निदेशक एडवोकेट पूजा सूरी ने पुरी को एक गर्वित सिख कहा और अमेरिकी अधिकारियों के खिलाफ उनके साहसी रुख की प्रशंसा की.

2010 में, हरदीप पुरी, जो उस समय संयुक्त राष्ट्र में भारत के दूत थे. तब उन्होंने अधिकारियों को पगड़ी छूने से मना कर दिया. ये घटना 13 नवंबर को ऑस्टिन, टेक्सास में हवाई अड्डे पर हुई. केंद्रीय मंत्री ने कहा उन्होंने मुझे बताया 'हमारे पास नई प्रक्रियाएं हैं जिनमें अतिरिक्त स्क्रीनिंग शामिल है.' मैं स्कैनर के माध्यम से चला गया ... वे मुझे अलग होल्डिंग एरिया में ले गए ... सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि वह मेरी पगड़ी को चेक करना चाहते हैं ... मैंने मना कर दिया " इसके बाद भारत की तरफ से इस घटना पर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया था.

ये भी पढ़ें: बीजेपी के खिलाफ कोई भी फ्रंट हो, कांग्रेस के बिना नहीं बन सकता : शरद पवार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;