विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2013

स्टार नहीं महज एक कलाकार हूं : अन्नू कपूर

स्टार नहीं महज एक कलाकार हूं : अन्नू कपूर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिल्म 'विकी डोनर' में डॉ. चड्ढा की भूमिका के लिए सराहे गए अभिनेता अन्नू कपूर का कहना है कि वह स्टार नहीं, महज एक कलाकार हैं।
मुंबई: फिल्म 'विकी डोनर' में डॉ. चड्ढा की भूमिका के लिए सराहे गए अभिनेता अन्नू कपूर का कहना है कि वह स्टार नहीं, महज एक कलाकार हैं।

57 वर्षीय अन्नू कपूर ने शुक्रवार को अपनी नई फिल्म जय हो डेमोक्रेसी के मुहूर्त पर कहा, मैं फिल्में चुनकर लेता हूं, क्योंकि अगर अच्छी स्क्रिप्ट नहीं होगी तो मैं करूंगा क्या। मैं स्टार नहीं कलाकार हूं। अगर एक अभिनेता को फिल्म में अपना अभिनय दिखाने का मौका ही नहीं मिलेगा तो वह क्या करेगा।

अन्नू ने 'जय हो डेमोक्रैसी' के निर्देशक रंजीत कपूर की तारीफ करते हुए कहा रंजीत फिल्म में मनोरंजन और सूचना दोनों लेकर आए हैं, जो कम ही निर्देशक करते हैं। 'रंजीत एक सूचना आधारित मुद्दे को मनोरंजक बनाना जानते हैं, जो उन्होंने नाटक और फिल्म दोनों में साबित कर दिखाया है।

'जय हो डेमोक्रैसी' में ओम पुरी, सतीश कौशिक और आदिल हुसैन भी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विक्की डोनर, अन्नू कपूर, जय हो डेमोक्रैसी, Vicky Donor, Annu Kapoor, Jai Ho Democracy