कोयम्बटूर:
बच्चियों से भेदभाव की मानसिकता पूरे देश में फैली हुई है। इसका ताजा मामला तमिलनाडु के कोयम्बटूर में देखने को मिला है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए मार दिया, क्योंकि उसने दोबारा बेटी को जन्म दिया था।
20 साल की नागदेवी ने एक साल पहले ही एक बेटी को जन्म दिया था और उसका पति इस बार बेटा चाहता था, लेकिन जब बेटी पैदा हुई, तो उसने अपनी पत्नी को बुरा तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक की बहन का कहना है कि लॉरी चलाने वाले उसके जीजा ने उसकी बहन के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और फिर हथौड़े और हसिये से भी हमला किया। वह शराब के नशे में था और उसने अपनी पत्नी के पेट पर जोर से लात मारी, जिसके बाद ज्यादा खून निकालने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल दोनों बच्चियां अपनी मौसी के साथ रह रही हैं। पुलिस ने आरोपी पति और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है।
20 साल की नागदेवी ने एक साल पहले ही एक बेटी को जन्म दिया था और उसका पति इस बार बेटा चाहता था, लेकिन जब बेटी पैदा हुई, तो उसने अपनी पत्नी को बुरा तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक की बहन का कहना है कि लॉरी चलाने वाले उसके जीजा ने उसकी बहन के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और फिर हथौड़े और हसिये से भी हमला किया। वह शराब के नशे में था और उसने अपनी पत्नी के पेट पर जोर से लात मारी, जिसके बाद ज्यादा खून निकालने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल दोनों बच्चियां अपनी मौसी के साथ रह रही हैं। पुलिस ने आरोपी पति और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Man Kills Wife, Man Kills Wife For Delivering Baby Girl, हत्यारा पति, पति ने पत्नी की हत्या की, बेटी पैदा होने पर पत्नी की हत्या