विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2014

इंफाल में निर्माणाधीन मार्केट परिसर से मिलीं आठ मानव खोपड़ियां

इंफाल:

मणिपुर की राजधानी इंफाल में एक निर्माणधीन मार्केट के परिसर से आठ मानव खोपड़ियों और कंकाल के अवशेष मिले हैं। यह परिसर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के पास था और पहले यहां एक सरकारी स्कूल हुआ करता था।

इसे देखते हुए मणिपुर पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि टोंबिसाना हाई स्कूल में 26 दिसंबर को खुदाई के दौरान ये खोपड़ियां पाई गईं।

फैमलीज ऑफ इंवॉलंटरी डिसअपीयर्ड ऐसोसिएशन मणिपुर समेत कई सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री इबोबी सिंह से अनुरोध किया है कि वह परिसर की खुदाई पर तत्काल रोक लगाएं और मामले की न्यायिक जांच कराएं।

राज्य में विद्रोही गतिविधियों के चरम काल में 1980 से 1999 के बीच इस विद्यालय पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल के कर्मी रह रहे थे। तब कई युवा अचानक से गायब हो गए थे या सुरक्षा बलों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com