विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2016

क्या आपको पता है? देशभर में कितने ऐसे रेलवे क्रॉसिंग हैं, जहां नहीं हैं चौकीदार

क्या आपको पता है? देशभर में कितने ऐसे रेलवे क्रॉसिंग हैं, जहां नहीं हैं चौकीदार
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: सरकार ने शुक्रवार को बताया कि देशभर में बिना चौकीदार वाले रेलवे क्रॉसिंग की कुल संख्या 9340 है, जिनमें से सर्वाधिक 1985 क्रॉसिंग गुजरात में हैं। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

यूपी में 1357 बिना चौकीदार वाले रेलवे क्रॉसिंग
उन्होंने बताया कि बिना चौकीदार वाले रेलवे क्रॉसिंग की संख्या उत्तर प्रदेश में 1357, राजस्थान में 940, बिहार में 898, तमिलनाडु में 611 और पश्चिम बंगाल में 582 हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में और जम्मू कश्मीर में बिना चौकीदार वाले रेलवे क्रॉसिंग की संख्या केवल एक-एक है।

रेलवे क्रॉसिंग पर तैनात किए गए 890 चौकीदार
सिन्हा ने बताया कि पिछले दो वर्ष में अर्थात वर्ष 2014 से 2016 के दौरान बिना चौकीदार वाले रेलवे क्रॉसिंग पर 890 चौकीदार तैनात किए गए हैं। इस साल जनवरी से जून 2016 तक 91 बिना चौकीदार वाले रेलवे क्रॉसिंग पर चौकीदारों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि अगले दो वर्ष यानी 2017-19 में बिना चौकीदार वाले रेलवे क्रॉसिंग में चौकीदारों को तैनात करना धन राशि की उपलब्धता पर निर्भर करेगा।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेलवे क्रॉसिंग, चौकीदार, राजस्थान न्यूज, राजस्थान, गुजरात, गुजरात न्यूज, रेलवे, Rail Crossing, Watchman, Rajasthan News, Rajasthan, Gujarat, Gujarat News, Railway
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com