यह ख़बर 01 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

दिग्विजय को उम्मीद, मॉनसून सत्र में तेलंगाना पर हंगामा नहीं करेगा विपक्ष

खास बातें

  • कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने उम्मीद जताई है कि संसद के मॉनसून सत्र में पृथक तेलंगाना राज्य निर्माण को लेकर विपक्ष कोई हंगामा खड़ा नहीं करेगा।
भोपाल:

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने उम्मीद जताई है कि संसद के मॉनसून सत्र में पृथक तेलंगाना राज्य निर्माण को लेकर विपक्ष कोई हंगामा खड़ा नहीं करेगा।

नई दिल्ली रवाना होने से पहले आज सुबह अपने निवास पर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में सिंह ने कहा, मुझे उम्मीद है कि संसद के मॉनसून सत्र में तेलंगाना को लेकर विपक्ष कोई हंगामा नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना राज्य निर्माण का मामला हमेशा के लिए तय हो चुका है। उन्होंने कहा कि देश में अन्य पृथक राज्यों के गठन के मुद्दे से हर स्थान की अलग-अलग परिस्थितियों के अनुसार निपटना होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा केन्द्र सरकार पर उनकी सरकार के खिलाफ केन्द्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के लगाए गए आरोप को लेकर पूछने पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इससे पहले चौहान को बताना चाहिए कि भाजपा के कितने नेता अचानक अमीर बन गए हैं।