विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2013

दिग्विजय को उम्मीद, मॉनसून सत्र में तेलंगाना पर हंगामा नहीं करेगा विपक्ष

दिग्विजय को उम्मीद, मॉनसून सत्र में तेलंगाना पर हंगामा नहीं करेगा विपक्ष
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने उम्मीद जताई है कि संसद के मॉनसून सत्र में पृथक तेलंगाना राज्य निर्माण को लेकर विपक्ष कोई हंगामा खड़ा नहीं करेगा।
भोपाल: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने उम्मीद जताई है कि संसद के मॉनसून सत्र में पृथक तेलंगाना राज्य निर्माण को लेकर विपक्ष कोई हंगामा खड़ा नहीं करेगा।

नई दिल्ली रवाना होने से पहले आज सुबह अपने निवास पर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में सिंह ने कहा, मुझे उम्मीद है कि संसद के मॉनसून सत्र में तेलंगाना को लेकर विपक्ष कोई हंगामा नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना राज्य निर्माण का मामला हमेशा के लिए तय हो चुका है। उन्होंने कहा कि देश में अन्य पृथक राज्यों के गठन के मुद्दे से हर स्थान की अलग-अलग परिस्थितियों के अनुसार निपटना होगा।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा केन्द्र सरकार पर उनकी सरकार के खिलाफ केन्द्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के लगाए गए आरोप को लेकर पूछने पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इससे पहले चौहान को बताना चाहिए कि भाजपा के कितने नेता अचानक अमीर बन गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिग्विजय सिंह, मॉनसून सत्र, अलग तेलंगाना, Digvijay Singh, Monsoon Session, Telengana