
हनीप्रीति इन्सा ( फाइल फोटो )
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हनीप्रीति इन्सा राम रहीम की गोद ली हुई बेटी हैं
पंचकूला कोर्ट में आई थी साथ
सोशल मीडिया में लाखों फॉलोवर
पढ़ें : यूपी के शामली में सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल
ट्विटर पर उनके दस लाख से ज्यादा और फेसबुक पर पांच लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं. उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो गुरूपा... असाधारण 50 साल मुबारक. हर अंधेरे क्षण को उज्ज्वल घड़ी बनाने के लिए धन्यवाद.' वेबसाइट -- डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हनीप्रीतइंसां डॉट मी में वह खुद को 'शानदार पिता की बड़ी बेटी' बताती हैं. वेबसाइट पर हनीप्रीत के परोपकारी कार्यकलापों और गरीब तथा जरूरतमंदों के कल्याण के काम करने का भी जिक्र है.
वीडियो : सोमवार को हो जाएगा राम रहीम की सजा का ऐलान
हनीप्रीत ने राम रहीम सिंह की फिल्मों में अभिनय, संपादन और निर्देशन भी किया है. हनीप्रीत ने ‘एमएसजी 2 - द मैसेंजर’ में अभिनय किया है और फिर ‘एमएसजी --द वारियर लॉयन हार्ट’ में भी उनका स्पेशल अपियरेंस है. आपको बता दें कि राम रहीम सिंह की शादी हरजीत कौर से हुई थी. उनकी दो बेटियां चरणप्रीत और अमनप्रीत हैं जिनकी शादी हो चुकी है और उनका एक बेटा जसमीत भी है.
इनपुट : भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं