विज्ञापन

गुरमीत राम रहीम फिर जेल से आया बाहर, इस बार मिला 40 दिन का पैरोल

गुरमीत राम रहीम को 2024 में तीन बार जेल से बाहर आने का मौका मिला था. 2025 में भी उसे पैरोल मिलते रहे हैं.

गुरमीत राम रहीम फिर जेल से आया बाहर, इस बार मिला 40 दिन का पैरोल
  • डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर 40 दिनों की पैरोल मिली है
  • यह गुरमीत राम रहीम हर साल कई बार जेल से बाहर आता रहा है
  • वह दो साध्वियों के यौन शोषण और एक पत्रकार की हत्या के मामले में 20 साल की सजा काट रहा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम एक बार फिर जेल से बाहर आ गया है. उसके लिए 40 दिनों की पैरोल मंजूर हुई है. पैरोल मंजूर होने के बाद वो मंगलवार सुबह सख्त पुलिस सुरक्षा में रोहतक की सुनारिया जेल से सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय के लिए रवाना हुआ. यह उसकी 14वीं बार जेल से अस्थायी रिहाई है.  इससे पहले, 9 अप्रैल 2025 को उसे 21 दिन की फरलो दी गई थी. गुरमीत राम रहीम दो साध्वियों के यौन शोषण और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में 20 साल की सजा काट रहा है. 

गुरमीत की रिहाई का समय भी हमेशा से चर्चा का विषय रहा है. उसकी पैरोल अक्सर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली में होने वाले विधानसभा या स्थानीय निकाय चुनावों के साथ मेल खाती रही है. 

गुरमीत राम रहीम को 2024 में तीन बार जेल से बाहर आने का मौका मिला था. ये तीनों ही बार चुनावों से जुड़े हुए थे. जनवरी में उसे 50 दिन की पैरोल मिली थी, जब लोकसभा चुनाव नजदीक थे. अगस्त में 21 दिन की फर्लो मिली, जब हरियाणा विधानसभा चुनाव की चर्चाएं शुरू हो गई थीं. अक्टूबर में उन्हें 20 दिन की पैरोल मिली, लेकिन इस बार शर्तें रखी गईं कि वे चुनाव संबंधी गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे, भाषण नहीं देंगे और पैरोल के दौरान हरियाणा में नहीं रहेंगे.

गुरमीत राम रहीम को 2023 में तीन बार फर्लो या पैरोल पर जेल से बाहर आने का मौका मिला था. जनवरी में उसे 40 दिन की पैरोल मिली, जब डेरा के पूर्व प्रमुख शाह सतनाम की जयंती थी. जुलाई-अगस्त में उन्हें 30 दिन की पैरोल मिली, जब हरियाणा में पंचायत चुनाव हो रहे थे.

ये भी पढ़ें-: 49 साल बाद कबूला जुर्म... चपरासी ने चुराई थी 150 रुपये की घड़ी , भरी अदालत में बताई सच्चाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com