महबूबा मुफ्ती से मुलाकात में राजनाथ सिंह ने पूछा, 6 हजार नौकरियां सेंक्शन की थीं, मिली सिर्फ 3 हजार को?

राजनाथ सिंह ने इस पर भी बात की कि सरकार द्वारा 6 हजार नौकरियां सेंक्शन की गई थीं.

महबूबा मुफ्ती से मुलाकात में राजनाथ सिंह ने पूछा, 6 हजार नौकरियां सेंक्शन की थीं, मिली सिर्फ 3 हजार को?

महबूबा मुफ्ती से मुलाकात में राजनाथ सिंह ने उठाया कश्मीरी पंडितों की नौकरियां का मुद्दा (फाइल फोटो)

खास बातें

  • राजनाथ सिंह और महबूबा मुफ्ती के बीच आज मुलाकात हुई
  • विभिन्न मसलों पर बात हुई और समीक्षा भी हुई
  • राजनाथ ने उठाया कश्मीरी पंडितों की नौकरियों का मसला
नई दिल्ली:

गृह मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बीच आज हुई मुलाकात में राजनाथ सिंह ने कश्मीरी पंडितों की नौकरियों का मुद्दा उठाया. राजनाथ सिंह ने यह भी पूछा कि सरकार द्वारा 6 हजार नौकरियां सेंक्शन की गई थीं. इनमें से केवल 3 हजार भर्तियां ही हो पाई हैं जबकि बाकी कुछ कानूनी अड़चनों में फंस गई हैं.

महबूबा मुफ्ती ने कहा- घाटी की छवि बदलेगी, मेहमाननवाज कश्मीर कहिए जनाब...

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गृह मंत्री को आश्वस्त किया कि कानूनी अड़चनें निपटा ली गई हैं और जल्द ही ये वैकेंसी भी भर दी जाएंगी. राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी द्वारा जम्मू कश्मीर को दिए गए फंड को लेकर समीक्षा भी की. बता दें कि पीएम द्वारा घाटी के लिए 80000 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. इस अमाउंट में 28 फीसदी धन बांटा जा चुका है. सीएम के साथ राजनाथ सिंह ने 20 मिनट अकेले में भी मीटिंग की.

राजनाथ सिंह ने सड़कों, पर्यटन और दो आईआईएम के कामकाज की भी समीक्षा की. उन्होंने जम्मू कश्मीर पुलिस के कामों की तारीफ की और डीजीपी वेद को पूरा सहयोग देने के आश्वासन दिया.

VIDEO-केंद्र सरकार ने कश्मीर पर बातचीत के लिए वार्ताकार नियुक्त किया


जम्मू कश्मीर की ओर से आज राजनाथ सिंह के आवास पर हुई इस बैठक में चीफ सेक्रेट्री जेके भारत भूषण व्यास, प्रिंसिपल सेक्रेट्री (होम) आरके गोयल और डीजीपी एसपी वेद भी मौजूद थे. वहीं विदेश मंत्रालय से अडिशन सेक्रेट्री बीआर शर्मा और जॉइंट सेक्रेट्री ज्ञानेश मौजूद थे.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com