विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2013

हिसार : गुमशुदा लड़की के परिवार ने खाया जहर, दो की मौत, तीन अस्पताल में

हिसार: हिसार में एक गुमशुदा लड़की के परिवार के पांच लोगों ने रविवार की रात जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। लड़की की मां और बहन की मौत हो गई, जबकि लड़की के पिता और दो भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

बीते साल इस परिवार की एक नाबालिग बच्ची लापता हो गई थी। तब पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया था और एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन लड़की फिर लापता हो गई और उसका तब से कुछ पता नहीं चला। इस दलित परिवार का कथित तौर पर आरोप है कि पुलिस उसे तंग कर रही थी कि वह कहीं से भी लड़की का पता लगाए।

पुलिस से तंग आकर ही उन्हें जहर खाने का कदम उठाना पड़ा, जबकि पुलिस का कहना था कि परिवार ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर जहर खाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिसार, परिवार ने खाया जहर, दलित लड़की लापता, जहर खाया, Hisar, Family Consumed Poision, Missing Girl In Hisar